Young Writer, सैयदराजा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड बरहनी में नेशनल इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूक रैली निकलीं उक्त रैली कालेज से निकलकर बाजार भ्रमण किया और इंटर कालेज पहुंची। इस दौरान ब्लॉक प्रशासन एवं एडुलीडर ग्रुप चंदौली की ओर मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान एडुलीडर ग्रुप के सचिन सिंह ने बताया कि जनपद में मतदाता जागरूकता लाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की मुहिम चल रही है। इस मुहिम से मतदाताओं को सीधे जोड़ा जा रहा है, ताकि वे मतदान के अधिकार के महत्व को समझे, जाने और सात मार्च को मतदान तिथि के बीच मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बने। किसी व्यक्ति द्वारा धन एवं उपहार के प्रलोभन के अलावा किसी के आतंक से डरकर मतदान करने की बजाय निष्पक्षण एवं भयमुक्त होकर मतदान करें और एक सशक्त सरकार के गठन में सहयोग दें। इसके अलावा निशा सिंह, अरविंद सिंह, सहायक प्रभारी स्वीप रविंद्र प्रताप यादव आदि ने नगर क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया।