Young Writer, चंदौली। उपजा सैयदराजा नगर इकाई का चुनाव शनिवार को नगर के एक प्रतिष्ठान पर शनिवार की अपराह्न मे चुनाव अधिकारी अरूण कुमार सिंह के मौजूदगी कराया गया, जिसमें मौजूद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत से निवर्तमान अध्यक्ष महताब खां राजू को दोबारा इकाई उपजा का इकाई अध्यक्ष चुना गया। मौजूद सभी लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महताब खां राजू को माला पहना स्वागत एवं सम्मान किया। अध्यक्ष महताब खां राजू ने कहा कि उपजा के सदस्यों के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलूगा और अपने संगठन के लिए मजबूती के साथ कार्य करूंगा। पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान संजय कुमार अग्रहरी( बल्टू), बशर नवाज सिद्दीकी, संयोग मौर्या, विभव गुप्ता, एजाज अहमद, अमित वर्मा भूतनाथ, मुबारक मौजूद रहे। चुनाव की अध्यक्षता राजेश जायसवाल व संचालन मैनूद्दीन ने किया।
पड़ाव। उपजा पड़ाव इकाई कैम्प कार्यालय पर शनिवार को चुनाव अधिकारी आशाराम यादव के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष दीपक सिंह की उपस्थिति में चुनाव हुआ। इस दौरान हरिओम आनंद को सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान सौरभ सिंह, डा.नंदलाल शर्मा, तौसीफ अहमद, रामवृक्ष विश्वकर्मा, आनंद स्वरूप मिश्रा, संजय गुप्ता, रजत कुमार को इकाई का कार्यभार सौंपा गया हैं। वही पड़ाव इकाई से जिला कार्यकारिणी में संजय यादव व सुभाष मौर्य को भेजा गया। इस अवसर पर पंकज ओझा,विनय शर्मा, रंजीत पासवान,प्रकाश सिंह, श्रीदेव मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।