Young Writer, चंदौली। भीषण गर्मी, तेज धूप व तपन को देखते हुए भारत स्काउट और गाइड की ओर से सोमवार को बीएसए कार्यालय के पास निःशुल्क जल सेवा प्याऊ का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह ने रिबन काटकर किया। उन्होंने स्काउट-गाइड के जनसेवा से जुड़े इस कार्य को सराहा। कहा कि जिस तपन व तेज धूप में लोग अपने घरों के अंदर महफूज हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में स्काउट-गाइड के बच्चे राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए आगे आए हैं जो सराहनीय एवं प्रसंशनीय है।
उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड सदैव सेवा पथ पर चलकर निस्वार्थ भाव से समाज कि सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। स्काउट गाइड की जन सेवा भावना जग जाहिर है यह बच्चों के अंदर समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है स्काउट गाइड के इस पुनीत कार्य की सराहना प्रत्येक नागरिकों ने किया इस अवसर पर जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज सकलडीहा इंटर कॉलेज एवं पंडित कमलापति त्रिपाठी पीजी कॉलेज स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में एबीएसए एसबी सिंह, रीता रानी, जिला संगठन आयुक्त गाइड अंजू कुमारी, भानु प्रताप सिंह, हरिहर विश्वकर्मा, रोशनी विश्वकर्मा, रेखा यादव, दिव्या साधना यादव, संजय, नियामत अली, प्रीति, सुहानी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा. एसके लाल व संचालन सैयद अली अंसारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अंजू कुमारी ने किया।