धूमधाम से मना स्कालर्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
धानापुर(Dhanapur)। स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश राय एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चाप विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम में देश के 10 राज्यों के वेशभूषा, पहनावा,खान-पान रहन-सहन, बोलचाल एवं वहां के धरोहर संपत्तियों एवं आभूषणों से परिचय कराया गया।

मुख्य अतिथि राजेश राय क्षेत्राधिकारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों की कल्चर से सजे कक्ष-कक्षाओं में जाने पर पूरी तरह महसूस हो रहा था की हम उसी प्रदेश में पहुंच गए है। उन्होंने विद्यालय प्रबंध एवं बच्चों तथा अभिभावकों की प्रसंशा की। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने इन बच्चों ने जो पूरे भारत के कल्चर को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है काफी सराहनीय है। थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं ने साबित कर दिया कि शहरों के स्कूल कॉलेज के छात्रों से कही अधिक ऊर्जा इन ग्रामीण बच्चो में है।

विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा निर्मित लगभग 10 फीट ऊंचा सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टैचू एवं भारतवर्ष का तिरंगा कलर में बना नक्शा आकर्षण का केंद्र रहा। अलग-अलग कक्षाओं में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली आदि राज्यों के पहाड़, नदी गुफा, वहां के खान-पान, रहन-सहन, वेश-भूषा सहित अन्य संस्कृति प्रदर्शित किया गया। जिसे देखकर मुख्य अतिथि सहित अन्य उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों ने सराहा। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, अन्नू सिंह, एल उमाशंकर सिंह, मृत्यंजय सिंह, डॉ.देवेंद्र प्रताप यादव, नसीम खान, डॉ.सुभाष राम, आशीष विद्यार्थी, एमएम रहमान, डॉ.सत्य प्रकाश वर्मा, रश्मि वर्मा, ताहिया परवीन, गीता सिंह, सुनील कुमार शर्मा, धीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन आशीष कुमार मिश्रा ने किया। स्वागत प्रिंसिपल साहिना खानम एवं धन्यवाद ज्ञापन खान मोहम्मद अनीस ने किया।