विश्व जल दिवस पर विद्यालयों में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Young Writer, चहनियां। विश्व जल दिवस के अवसर पर मंगलवार को मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल में जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान बच्चों को जल बचाने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पानी बचाओ, जीवन बचाओ, साँसे हो रही है कम आओं पेड़ लगाये हम, जल जीवन के लिये है मुनाफे के लिए नहीं, जल है तो कल है आदि स्लोगन लिखी तख्तियों से कक्षाओं को सजाया गया थां
इस दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश पांडेय ने बच्चों को बताया कि अगर पानी नहीं बचाया गया तो बाद में लोगों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। पानी के बिना जीवन की कल्पना असंभव है। ऐसे में जितना हो सके, हमें पानी बचाना चाहिए। पानी की लगातार बर्बादी से जलस्तर कम होता जा रहा है, जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर कहीं भी पानी बेवजह गिरता देखें तो उसे रोकने का प्रयास करें या अपने से किसी बड़े को बताएं, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। इस दौरान लोगों ने पानी का निजीकरण बंद करने, जल का व्यवसायिक दोहन रोकने की मांग की। संगोष्ठी में गीता मौर्या, देवीशंकर पांडेय, सन्तोष यादव, संजीव त्रिपाठी, शैलेष श्रीवास्तव, अतुल यादव, राज, मानस, रीतिका, रोशनी, काजल, प्रियंका, सचिन, खुशी, आर्या, सिन्धु, इशरत, आरजू उपस्थित रहे।