Young Writer, नौगढ़। राजकीय महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 72 स्मार्ट फोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं गदगद हो उठे।
इस दौरान विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि विद्यार्थी स्मार्टफोन का उपयोग कर तकनीकी रूप से सशक्त होंगे। तथा दुर्गम क्षेत्रों में भी आनलाइन शिक्षा से ज्ञानार्जन कर सकेंगे। प्राचार्य डा. रमेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराते कहा कि वर्तमान समय सूचना प्रौद्योगिकी का है। छात्र-छात्रायें स्मार्टफोन के जरिये अपने जीवन और कैरियर को उन्नत बनाने का प्रयास करें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन व पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, अश्विनी पाण्डेय, भगवान दास अग्रहरि, अशोक खरवार, रामजी केशरी, अनिल मलिक गोंड, डा.रमेश चन्द्र डा.शीतला प्रसाद सिंह डा. पूजा यादव, धर्मचन्द्र यादव, सुरेश जायसवाल, महेन्द्र केशरी, अभिषेक पटेल, कृष्ण कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा.अनुराग सिंह व संचालन डा.तेजप्रकाश चतुर्वेदी ने किया।