34.6 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

स्वरोजगार के लिए प्रशक्षित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मददः तनुज सेन

- Advertisement -

जरी-जरदोजी व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को मिला सर्टिफिकेट

Young Writer, चंदौली। नाबार्ड की ओर से प्रायोजित सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम तथा पूर्वाचल कम्प्यूटर शिक्षण सेवा संस्था द्वारा आयोजित नौगढ़ तहसील में प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करके समापन किया गया। मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन द्वारा जरी-जरदोजी तथा ब्यूटीशियन के प्रशिक्षित समूह की महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षित कोर्स में स्वरोजगार की अपार सम्भावनाएं है, जिससे अपने कौशल के बल पर परिवार की आर्थिक मदद में धार दे सकती है, यदि किसी प्रशिक्षित महिला को स्वरोजगार में आर्थिक सहायता के लिए सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं मुद्रा ऋण तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्व रोजगार योजना में लाभान्वित किया जायेगा। आत्मनिर्भर होने के लिये नाबार्ड विभाग द्वारा अन्य योजनाओं से जोड़कर सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा 15 दिवसीय को सुचाररूप के योगदान से उद्यमिता विकास की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिसमें अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा तकनीकी, सैद्धान्तिक, व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अपने व्यवसाय को आधुनिक बनाने के लिए वित्तीय लेखा-जोखा तथा उद्यम रजिस्टेªशन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए ऋण तथा अनुदान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी गयी। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में मदन, सुनील कुमार, राहुल तिवारी, सना, शशिबाला पाण्डेय, सुनीता आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights