Young Writer, चंदौली। रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता आ रही है। यही वजह है कि अब लोग अपनों के साथ-साथ गैरों के लिए रक्तदान करने के लिए आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को व्यवसायी हरिओम चौरसिया कुल्हा टूट कर अस्पताल में मौत से जूझ रहे लाल बहादुर मौर्या की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने लाल बहादुर मौर्या के परिजनों के मदद के आग्रह पर चंदौली ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम भी किया। दरअसल अकोढ़वा निवासी लाल बहादुर मौर्या का कुल्हा गत दिनों टूट गया था, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए चंदौली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को चिकित्सकों ने लाल बहादुर के टूटे हुए कूल्हे के आपरेशन के लिए गुरुवार की रात समय नियत की, लेकिन जब उनका जांच कराया गया तो उनके शरीर में रक्त की कमी पायी गयी। इसके बाद लाल बहादुर मौर्या के परिजनों ने ब्लड के लिए स्थानीय लोगों से फेसबुक पर गुहार लगाई। इसकी जानकारी होने पर हरिओम चौरसिया अपने जरूरी कामकाज को छोड़कर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में भर्ती लाल बहादुर के लिए रक्तदान किया।