Young Writer, चंदौली। हिंदू युवा वाहिनी और शिव सेना नगर इकाई संगठन की ओर से रविवार को नगर में श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर से राम नवमी पर शोभा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान भक्ति व आस्था से ओतप्रोत हिन्दू युवा वाहिनी व शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में कदमताल किया और नगर भ्रमण कर नारे और जयकारे लगाए, जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा में डीजे पर भक्तिमय गीत पर शिवसैनिक थिरकते नजर आए।
इसके पूर्व श्रीराम जानकी मंदिर से नगर के लिए शोभा यात्रा निकली। उक्त यात्रा बाजार होते हुए जिस इलाके से गुजरी लोग नारा व जयकारा लगाते हुए उसमें शामिल होते गए। जैसे-जैसे कारवां बढ़ता गया, शोभायात्रा में भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी। शोभायात्रा के समापन के बाद भक्तों ने प्रभु श्रीराम के शीश नवाया और जयकारे लगाए। नगर का भ्रमण कराया। वक्ताओं ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं और अपने जीवन में इनकी आदर्शों की गाथा को उतारने की जरूरत है। आज समाज में बढ़ती अराजकता व असमानता को दूर करने के लिए आवश्यक हो गया है कि प्रभु श्रीराम के जीवन-आचरण से आमजन को रूबरू कराया जाय, ताकि वह भी उनके जीवन की मर्यादाओं को अपने जीवन में स्थान दें।