Young Writer, सैयदराजा। स्थानीय थाना पुलिस व स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही करते हुए चलाए गए सघन चेकिंग अभिया में तेजोपुर गांव के मोड़ से 30 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को धर-दबोचा। बरामद गांजे की कीमत तीन लाख रुपये बतायी जा रही है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उदय प्रताप सिंह व स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व मे सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन गांजा तस्कर 30 पकड़ा। साथ ही तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को को भी धर-दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गए है। पकड़े गए अभियुक्त गंगाधर हंटर ग्राम जड़ापुट, थाना-नंदपुर जनपद- कोरापुट (उड़ीसा), रामभरोस पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम हिनौली थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली तथा ज्योति देवी निवासी ग्राम-हिनौली, थाना-मुगलसराय जनपद चंदौली की रहने वाली है, जिसे पुलिस ने तेजोपुर मोड़ स्थित हनुमान मन्दर के पास नेशनल हाइवे के सर्विस लेन से पकड़ा, जिनकी तलाशी के दौरान करीब तीन लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम में निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, मनोज राय, प्रदीप मिश्र, विप्लेश राय, अनुज यादव, निरीक्षक राजीव सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र सरोज, अमित कुमार सिंह व भुल्लन यादव शामिल रहे।