-2.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

रेल कर्मियों ने 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बुलंद किया आवाज

- Advertisement -

Young Writer, कर्मनाशा(बिहार)। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन ने गुरुवार को केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों ने रेल पथ निरीक्षक कार्यालय कर्मनाशा के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान भभुआ में 12 से शाम तीन बजे तथा कर्मनाशा में 10 से 11 बजे तक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में समस्याओं व महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल के नाम 17 सूत्रीय मांग-पत्र कार्यालय में दिया गया।

इस दौरान कर्मचारियों ने मांग किया कि कार्यरत कर्मियों को जीवन रक्षक यंत्र दिया जाय। बिना पदोन्नति व बिना प्रशिक्षण दिए अपग्रेड का कार्य न करवाया जाए। ट्रेक व ट्रेनों का संख्या, परिचालन, स्पीड बढ़ने की समीक्षा कर व पेट्रोलिंग फेरा व किलोमीटर कम किया जाय व तथ्यहीन आरोप लगाकर चार्जशीट व पनिश करना बंद किया जाय। इंजिनियरिंग विभाग में गेटमैन सहित सभी कर्मचारियों के लिए लंच सहित 08 घंटे का कार्य रोस्टर लागू किया जाय। कहा कि सीआर व एनएच इत्यादि की कटौती बंद किया जाय। 14/2 (रिमूभ फ्रॉम सर्विस) जैसे काले कानून को निरस्त किया जाय, क्योंकि इससे न केवल कर्मचारियों के जीवन बल्कि उनपर आश्रित परिवार (पत्नी, बच्चे बूढ़े मां बाप) सबका जीवन तबाह व बर्बाद होता है। समानता के तहत इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों को भी एलडीसीई में सम्मिलित किया जाय। सभी मंडलों में वंचिंग का लाभ 2012 से दिया जाय एवं उसका एरियर का भुगतान किया जाय। इंजीनियरिंग सहित सभी विभागों के रेलकर्मी को 50 लाख का बीमा किया जाय। पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाली किया जाय। रेलवे सहित सभी सार्वजनिक उपक्रमो का निजीकरण बंद किया जाय। इंडक्शन कोटा के तहत ट्रैकमैन को अन्य विभाग में स्थानांतरण किया जाय। ट्रैकमैन को अन्य ग्रुप डी कर्मचारियों की तर 4200 ग्रेड पे तक अपग्रेड कर नया पद सृजन किया जाय। ट्रैकमैन को घोषित मूल वेतन का 30 प्रतिशत जोखिम भत्ता दिया। डीडीयु में इंजिनियरिंग कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास बनाया जाय। इस दौरान मंडल संगठन सचिव चंदन राय, हरि नारायण राही, अमीत कुमार पटेल, बालेवर प्रसाद, संजय कुमार पासवान, प्रभात कुमार बिहारी, परशुराम, रत्न पंडित, सत्येंद्र कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन जोनल अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने किया। वहीं कर्मनासा में बलदेव राय, रामानुज साहु, अमीत कुमार, सुमन कुमार, भुषण कुमार, हरेकृष्ण मेहता, अमरेंद्र कुमार, जयशंकर कुमार, राकेश गुप्ता, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights