Young Writer, डीडीयू नगर। यह खबर उन विद्यार्थियों के लिए काम की और जानकारीपरक है जो हाल फिलहाल इंटरमीडिएट व स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं या परीक्षा देकर रिजल्ट आने के इंतजार कर रहे हैं। मिनीमहानगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय (Lal Bahadur Shastri P.G. College) में नए शिक्षण सत्र में बीए‚ बीकाम एवं एमए कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन जारी कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं 23 जुलाई तक फार्म भर सकते हैं।
विदित हो कि मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय सत्र 2022-23 के लिए बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष एवं एमए हिंदी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व शिक्षाशास्त्र के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रो.उदयन मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि 23 जून से प्रारंभ होकर 23 जुलाई तक चलेगी। तत्पश्चात 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ यह 25 जुलाई तक जमा किया जा सकेगा आवेदन फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चंदौली क्षेत्र के छात्र–छात्राएं फार्म भरने के लिए सम्पर्क करें–
Student Cyber Point Munsaf Katra Chandauli
Mobile No. 9453558542, 7007460913, 9369554103