Young Writer, चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुकुल विद्यालय की ओर से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजियावन चौहान उर्फ घासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रा का नेतृत्व करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चे नारे लगाते हुए ग्रामीणों में देशभक्ति का भाव जागृत किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने आजादी के गौरवशाली इतिहास के बारे में बच्चों को जानकारी दी। भारत माता के कई वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों से आजादी छिनने का काम किया था। उधर, विद्यालय पहुंचकर स्कूली बच्चे 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गए। इस अवसर पर प्रबंधक इसरार अहमद खान, कृष्णकांत मौर्या, मधु श्रीवास्तव, प्रियांशी जायसवाल, अंजली गुप्ता, किरन सिंह, रौशन मौर्या आदि उपस्थित रहे।

अखंड ज्योति स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
डीडीयू नगर। मुगलसराय थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर के अखंड ज्योति स्कूल के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया, जोकि विद्यालय परिसर से खजूरगांव सहित आसपास के कई गांव में भ्रमण किया। साथ ही भारत माता के जयकारे भी लगा रहे थे। गांव वालों को झंडा लगाने के लिए प्रेषित भी कर रहे थे। इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शिव शंकर पाल प्रधानाचार्य नवनीत प्रिय पाठक, उपप्रधानाचार्य रीमा पाल के साथ आकांक्षा गुप्ता खुशबू गुप्ता, रिया यादव, लक्की गुप्ता, सोनाली यादव, किरण यादव, रूपा गुप्ता, आलोक पटेल, स्वाति गुप्ता, आंचल यादव, शशांक मौर्य, शशांक पाल सहित विद्यालय के बहुत से बच्चों बच्चों ने इस कड़ी धूप में मेहनत करो लोगों को हर घर तिरंगा के बारे में समझाया। इस अवसर पर रूपा गुप्ता, आलोक पटेल, स्वाति गुप्ता, आंचल यादव, विशाल मौर्या, कृपाशंकर चौहान, धर्मेंद्र यादव, अमन गुप्ता, रंजीत, प्रीति चौहान, आंचल यादव आदि उपस्थित रहे।