Chandauli News: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेलिक बार एसोसिएशन का एक दल मंगलवार को अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व महामंत्री राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल कुमार फुंडे से दीवानी न्यायालय भवन व जिला मुख्यालय विकास व निर्माण के मुद्दे पर बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को बताया कि दीवानी न्यायालय भवन निर्माण के मुद्दे पर सरकार गंभीर है। भवन निर्माण हेतु टेंडर जारी की जा चुकी है, जिसे इसी माह के अंत तक फाइनल होने की पूरी संभावना है।
उन्होंने बताया कि टेंडर पास होते हो डीपीआर बनने की कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी तथा निर्माण के सम्बन्ध में शासन द्वारा पूर्व से ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में बजट जारी किया जा चुका है। बताया कि शासन को इस बात से अवगत करा चुके है कि बार एसोसिएशन का हड़ताल समाप्त नहीं है बल्कि स्थगित है। अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह व महामंत्री राजबहादुर सिंह ने बताया कि जनहित के इस मुद्दे को उठाने के लिए तत्पर है तथा अधिवक्ताओं के त्याग, बलिदान व समर्पण को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। चंदौली के अधिवक्ता जिला प्रशासन व शासन के गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, राकेश रतन तिवारी, श्याम सुन्दर सिंह, अनिल कुमार सिंह, आनंद सिंह शमशुद्दीन आदि रहे। तथा कचहरी परिसर में समाचार सुनते ही अधिवताओं में खुशी की लहर फैल गई। अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार भी किया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, विद्या सिंह, आनंद सिंह, योगेन्द्र सिंह, विनय सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह उपस्थित थे।