34.9 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

Chandauli में न्यायालय निर्माण नहीं, बल्कि डीपीआर के लिए जारी हुआ टेंडरः झन्मेजय सिंह

- Advertisement -

झन्मेजय सिंह बोले, ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जा रही अफवाह

Chandauli News: जिला एवं न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष झन्मेजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो रहे प्रेस कटिंग के माध्यम से ये सूचित किया गया कि चन्दौली न्यायालय निर्माण का टेंडर जारी किया गया है और अब न्यायालय निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस खबर को सुनकर हम सभी उत्साहित हैं क्योंकि हमारी मेहनत और दोनों बार का प्रयास रंग लाया। हालांकि खबर पढ़ने के बाद हमारी खुशी एक बार फिर मायूसी में बदल गयी।
क्योंकि निर्माण के लिए टेंडर का प्रकाशन नहीं हुआ है, बल्कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए परामर्श कार्य का टेंडर है, जिसमे विभिन्न कार्यदायी संस्थानों का कोटेशन देने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जिसकी अनुमानित लागत शासन द्वारा लगभग 7 करोड़ तय की गई है। जो संस्थान सबसे कम दर पर कोटेशन देगी, उसे डीपीआर बनाने का कार्य सौंपा जाएगा, जिसे उस संस्थान को 75 दिनों के अंदर डीपीआर जमा करना होगा। इसके बाद निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की जाएगी, अर्थात अभी जो निर्माण संबंधित निविदा की अफवाह फैलाई जा रही है वो मात्र अफवाह ही है। कहा कि चंदौली से निकली पदयात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए स्थानीय बार का समर्थन प्राप्त करते हुए दिल्ली की ओर कूच कर रही हैै जिससे शासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की नींद उड़ी हुई है और जब जब आंदोलन तीव्र होता है, अपनी नाकमियों को छुपाने के लिए शासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आंदोलन को भटकाने और खत्म करने के लिए किसी माध्यम से ऐसी अफवाहे फैलाते हैं। यह प्रयास सिर्फ न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के अथक प्रयासों को गलत साबित करने व उन्हें झूठा आश्वासन देकर खत्म करने का प्रयास मात्र है। कहा कि हमारी लड़ाई भूमिपूजन तक जारी रहेगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights