पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती राजकुमारी रिचा सिंह का हुआ स्वागत-सम्मान
चंदौली(Chandauli)। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती राजकुमारी रिचा सिंह मंगलवार को जनपद में रहीं। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक व हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रोफेसर डा.दीप नारायण सिंह को भी अधिवक्ताओं ने सम्मान से नवाजा। इस दौरान डा. दीप नारायण सिंह ने डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार को खुद के द्वारा रिसर्च के बाद तैयार की गई कि मैग्नेटिक रॉड प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने उक्त मैग्नेटिक रॉड की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि यह रॉड जिस भी इलाके में स्थापित किया जाता है उसके एक किलोमीटर के दायरे में तमाम तरह की खतरनाक किरणों से मानव शरीर को बचाया जा सकेगा। इससे लोगों में बीमारी कम होगी और उनके अंदर नकारात्मकता में कमी आएगी और लोग सकारात्मक सोच के साथ जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि इस रिसर्च को अमेरिकी सरकार ने मान्यता दिया है और उसका लाभ भी वहां के लोग ले रहे हैं। अमेरिका सहित कई अन्य देशों में इस यंत्र की वजह से काफी लाभ पहुंचाने की बात डा. दीप नारायण सिंह ने बतायी। अब उनका प्रयास है कि अपने देश के लोग इससे लाभान्वित हो सकें। नीति आयोग ने भी इस यंत्र के उपयोगिता को मान्यता प्रदान की है। वहीं रिचा सिंह ने बताया कि वह अधिवक्ता झन्मेजय सिंह से मिलने के लिए चंदौली आई हैं। क्योंकि झन्मेजय सिंह ने चंदौली जनपद और यहां के स्थानीय लोगों के लिए जो सराहनीय संघर्ष किया है उससे वह काफी प्रभावित हैं और झन्मेजय सिंह से मिलकर उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया और दिल्ली तक पैदल यात्रा करने के लिए उनके हौसले को सराहा। इस अवसर पर अनिल सिंह, विद्याचरण सिंह, जय प्रकाश सिंह, राज बहादुर सिंह, मोहम्मद शमशुद्दीन, हिटलर सिंह, पंकज सिंह, पंकज तिवारी, अभिनव आनंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।