चंदौली-सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
Chandauli News: चंदौली-सैदपुर मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु भूमि प्राप्त किये जाने सम्बंध में काश्तकारों से आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय करने हेतु जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे जिला माध्यम एवं वृहद परियोजनों के क्रय की दर तथा भूमि मूल्य अनुमोदन समिति की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी चन्दौली, अधिशासी अभियन्ता, सब रजिस्ट्रार, सकलडीहा व चन्दौली के साथ ही किसान मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के विषय में जानकारी दी गयी। काश्तकारों को भूमि क्रय हेतु निर्धारित सर्किल रेट के चार गुना पर भूमि क्रय किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत दिया गया। साथ ही संरचना के सम्बंध में सम्बंधित विभाग द्वारा मूल्यांकन के आधार पर संरचना का भुगतान किये जाने के विषय में अवगत कराया। जिसपर भूमि क्रय किये जाने के सम्बंध में काश्तकारों द्वारा सहमति दी गयी। कुछ बिंदुओं पर काश्तकार चिंता व्यक्त की, जिसे समिति के सदस्यों द्वारा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया, जिसपर काश्तकार सहमत होते हुए सर्किल रेट के चार गुने पर अपनी सहमति व्यक्त की गयी। डीएम ने अवगत कराया कि यदि कोई काश्तकार अधिग्रहण की कार्यवाही में पूरी तरह भूमिहीन हो जाता है तो पात्र व्यक्तियों को आवास हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी काश्तकार के मकान व भवन की अधिकांश संरचना कार्ययोजना में प्रभावित होती है तो उसके प्रतिकर पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त काश्तकारों की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि कुओं व हैण्डपम्प का मुआवजा भी दिया जायेगा। जिन काश्तकारों का सर्वे समय संरचना छुट गयी थी उसकी सूचना सम्बंधित विभाग को देकर सर्वे करा ले। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित ग्रामों के प्रत्येक काश्तकार को भूमि क्रय का मूल्य व संरचना के मूल्यांकन से अवगत करा दिया जाय। यदि किसी काश्तकार को क्रय मूल्य अथवा संरचना मूल्य पर कोई आपत्ति होगी तो वह अपना लिखित अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है। जिसका निस्तारण विभाग द्वारा नियमों के परिप्रेष्य में किया जायेगा।