सामूहिक शादी के दौरान दो जोड़ों का मौलवी ने कराया निकाह
चंदौली(Chandauli)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को मुख्यालय स्थित शारदा मंगल वाटिका 72 जोड़ों की शादी हुई। यहां पर 70 जोड़ो की शादी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुई, वही दो मुस्लिम जोड़े भी शादी के बंधन में बंधे। इसका शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया।
इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पर लेकर आने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन कर रही है इसका लाभ गांव के गरीब को सीधे मिल रहा है। इस योजना के तहत गांव के गरीब परिवार के बेटियों के हाथ पीले करने के लिए सरकार कटिबंध साथ ही उन्हें उपहार भी दे रही है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम कर रही है इसी से लोगों का विश्वास बीजेपी सरकार पर बढ़ा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 70 जोड़ो की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शादी कराई गई वही दो जोड़ों की शादी मौलवी ने निकाह करके कराई। वहां उपस्थित लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, प्रधान रिंटू सिंह, जितेंद्र पांडेय, जगत तिवारी आदि उपस्थित रहे।