30.7 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

Chandauli News : युवा में अपना जौहर दिखाएंगे चंदौली जनपद के युवा

- Advertisement -

चंदौली युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल नवंबर में आयोजित करेगा युवा महोत्सव

चंदौली(Chandauli)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, प्रदेश की परम्परागत लोक संस्कृतियों की प्रस्तुति, ग्रामीण युवा कलाकारों को प्रस्तुति करने का मौका मिलेगा। उक्त प्रतियोगिता व युवा उत्सव में कलाकार प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराकर उनकी प्रतिमा को आगे बढ़ने के उद्देश्य की से आयोजित हो रहा है। जिसमें लोकनृत्य (समूह), लोकनृत्य (व्यक्तिगत व एकल), लोकगीत (समूह), लोकगीत, (व्यक्तिगत व एकल), कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण एवं फोटोग्राफी आदि विधाओं में कराया जायेगा।

इस बाबत युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खण्डों से प्रतिभागी कलाकार तथा जनपद के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थानों से भी निपुण कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है, जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उक्त प्रतियोगिता में लोकनृत्य नृत्य की अवधि समय 15 मिनट, नृत्य की अवधि-07 मिनट निर्धारित की गई। लोकगीत समूह प्रति टीम प्रतिभागियों की संख्या 10 होगा। प्रस्तुतिकरण की अवधि 07 मिनट होगा। इसमें कोई फिल्मी गाना प्रस्तुत नहीं होगा।

कहानी लेखन की समय अवधि-60 मिनट एवं शब्द सीमा 1000 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए। पोस्टर बनाना पोस्टर निर्माण हेतु अधिकतम् समय अवधि 90 मिनट होगी। भाषण प्रस्तुति हेतु समय अविध 03 मिनट का होगा। निर्णय भाषण की स्पष्टता, प्रवाह, चयनित, विषय की प्रासंगिकता, शब्दों और वाक्यों की पुनरावृत्ति न होना, आत्म विश्वास पर आधारित होगा। फोटोग्राफी-प्रत्येक प्रतिभागीय युवा दो प्रविष्टियों यानी दो तस्वीरें इलेक्ट्रानिक मोड में जमा कर सकता है। प्रगतिशील भारत, आत्म निर्भर, योग व खेल, फिटनेस के लिये शारीरिक गतिविधि व प्रकृति दृश्य आदि पर फोटोग्राफ्स जमा किया जा सकता है।

जनपद के समस्त विकास खण्डों से प्रतिभागी कलाकार तथा जनपद के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थानों से भी निपुण कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर पर व जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय-विकास भवन चन्दौली से किसी भी कार्य दिवस में आवेदन प्राप्त कर सात नवम्बर तक जमा कर सकते है। उक्त प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights