आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ग्रामीण बच्चेः विनोद राय
25वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
धानापुर(Dhanapur)। अमर वीर इण्टर कालेज क्रीड़ास्थल में आयोजित दो दिवसीय 25वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि अपर सचिव माध्यमिक बोर्ड विनोद राय ने ध्वजारोहण, गुब्बारा और कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे आज अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे है कल जनपद, मंडल और प्रदेश का करेंगे और फिर यही बच्चे कल देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद में प्रतिभाग करना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। इससे शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। यही बच्चे एक दिन आगे जाकर अपने गांव परिवार सहित जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। अमर वीर इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा आकर्षक सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व बीच बीच में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग पांच हजार मीटर की दौड़ में वीरू निशा शहीदगांव प्रथम, बालेश्वर यादव धानापुर द्वितीय स्थान हासिल किए। 800 मीटर की दौड़ में चंदा यादव प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, गोला प्रक्षेप में फरदीन खान धानापुर प्रथम, हरेराम यादव द्वितीय स्थान हासिल किए। जूनियर बालक वर्ग के 3000 मीटर की दौड़ में बाबूलाल प्रथम, अमित कुमार शहीदगांव द्वितीय, 800 मीटर की दौड़ में धीरज यादव खंडवारी प्रथम, अंश कुमार यादव धानापुर द्वितीय, गोला प्रक्षेप में प्रशांत खरवार शहीदगांव प्रथम व रक्षक नारायण सिंह बरहनी द्वितीय स्थान पर रहे।

उसी प्रकार सब जूनियर बालक वर्ग के 600 मीटर की दौड़ में रुद्र प्रताप मौर्य बबुरी तथा सूरज कुमार खंडवारी क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। लंबीकूद प्रतियोगिता में साहब यादव धानापुर प्रथम व अमन कुमार धानापुर द्वितीय स्थान हासिल किए। सीनियर बालिका वर्ग के 5000 मीटर की दौड़ में अर्पिता पाल चकिया ,प्रिया जिला पंचायत चंदौली ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। 800मीटर की दौड़ में सुमन व अमृता दोनो खंडवारी प्रथम व द्वितीय रहे। गोला प्रक्षेप में आंचल कुमारी सकलडीहा प्रथम, रेशमी बबुरी द्वितीय रही।
जूनियर बालिका 3000 मीटर में नम्रता पाल चकिया प्रथम, सुस्मिता यादव चहनियां द्वितीय 800 मीटर में करिश्मा सिंह खंडवारी प्रथम, श्रद्धा यादव खंडवारी द्वितीय रही। गोला प्रक्षेप में सुधा चौबे प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग के 600 मीटर की दौड़ में सोनी कुमारी बसगांवा प्रथम, गोला प्रक्षेप में मायावती काजीपुर प्रथम स्थान हासिल क्रिया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, मोती लाल, राम अवतार सिंह, संजय सिंह, डा. एसके लाल, किशोर कुमार, रविंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह, कुर्बान अली, गंगा यादव, अयाज़ अहमद, मोनू, विवेकानंद डूबे, पुष्पा राय, अंजू कुमारी, डा राकेश रावत सत्य मूर्ति ओझा,वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश एवं संचालन राकेश सिंह ने किया।