धानापुर(Dhanapur): धानापुर में तहसील व नगवां चौचकपुर में पक्का पुल निर्माण को लेकर 14 जनवरी को धानापुर विकास मंच द्वारा धरना आयोजित की गई है। जिसको लेकर धानापुर विकास मंच का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्र के डबरियां, अवही, महूजी, सिसौड़ा, महुरा, रनपुर और धानापुर बाजार में व्यापारियों से डीवीएम कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। इस दौरान धानापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद रस्तोगी ने कहा कि डीवीएम को पूरे व्यापारियों का समर्थन है। 14 जनवरी को सभी दुकानें बंद कर धरने में सामिल होंगे। आगे मुकुंद रस्तोगी ने कहा कि राजनेताओं के कथनी और करनी से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में बहुत दुख है। वहीं सिसौड़ा के पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह ने कहा कि धानापुर की तहसील हमारे अस्तित्व का सवाल है। अपने ब्लॉक को तहसील मुख्यालय बनाना मतलब की हमारी सारी सुविधाएं एकत्र हो जाएंगी। इस अवसर पर डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय, बाबू हरवंश सिंह पुन्नू, राधेश्याम सिंह, रमाशंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, चंचल पाल, महेंद्र सिंह, संकठा सिंह, मिथिलेश तिवारी, दीपक दुबे, विष्णु देव शर्मा, शशिकांत रस्तोगी, नित्यानंद रस्तोगी, गोलू रस्तोगी, डा.वामदेव पाण्डेय, ओमप्रकाश मौर्य आदि उपस्थित रहे।