Young Writer, चंदौली। चंदौली नगर जनपद का शैक्षणिक हब बनता नजर आ रहा है। नगर में स्थापित विसडम एजुकेयर संस्था विद्यार्थियों के हूनर को हौसला देकर अपने मार्गदर्शन में आगे बढ़ा रही हैं। हाल ही में जारी हुए JEE MAIN के नतीजों ने इस पर मुहर लगाई है। क्षेत्र के धरौली निवासी किशन जायसवाल ने 93 प्रतिशत अंक के साथ जेईमेन्स की परीक्षा पास की है। इसके पीछे उसकी कडी मेहनत रही, जिसे गुरुजनों ने सही राह दिखाई। इस उपलब्ध में बुधवार को चंदौली स्थित विसडम एजुकेयर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

इस दौरान किशन जायसवाल को गुरुजनों ने सम्मानित किया। साथ ही उसे साथियों ने भी हौसला आफजाई की। समारोह में मौजूद किशन के अभिभावक इस सम्मान से अभिभूत नजर आए और इस सफलता के पीछे किशन के शिक्षकों के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि शिक्षकों ने चंदौली जैसे स्थान पर बच्चों की प्रतिभा को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने का कार्य आरंभ किया है। शिक्षकों का यह प्रयास बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही समाज को शिक्षित बनाने की दिशा में प्रभावी कदम है। इनके इस प्रयास से चंदौली में प्रतिभावन बच्चों फसल जल्द लहलहा उठेगी। शिक्षक रूबी सिंह ने कहा कि चंदौली में प्रतिभाएं हैं जिन्हें सही समय पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है। हमारा प्रयास है कि बच्चों को उचित शिक्षा व सही मार्गदर्शन मिले। कहा कि बड़े शहरों जैसे संस्थान में उपलब्ध शिक्षण सामग्री को चंदौली में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पूर्व शिक्षकों व संस्थान में मौजूद लोगों ने जेईमेंस में 93 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले किशन जायसवाल का मुंह मीठा कर अपनी खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, झन्मेजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

