36 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

Dimand: गरीबों से जबरन बिजली बिल की वसूली बंद करे विभाग‚ सरकार बकाए बिल करे माफ

- Advertisement -

चंदौली(Chandauli)। जिले में जबरन हो रही बिजली बिल की वसूली पर रोक लगाने व प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को फ्री कनेक्शन देकर बिजली बिल वसूलना बंद करने की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एक्सईएन विद्युत से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पावर हाउस के अंदर थाना निर्मित कर पुलिस के बल पर धमकी देने का आरोप लगाया। कहा कि मुकदमा दर्ज करने जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। साथ ही मजदूरों व गरीब किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दो, बकाया बिजली बिल माफ किया जाए।
कहा कि सरकार किसानों के खेतों को पानी देने के लिए फ्री बिजली उपलब्ध कराए। अति पिछड़ा चंदौली जिले को 200 यूनिट फ्री बिजली दे ताकि यहां के गरीब वर्ग पर आर्थिक बोझ न बढ़े। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव ठाकुर प्रसाद ने कहा कि पूरे जिले में गरीबों को धमका कर बिजली बिल वसूली जा रही है। मनमाने तरीके से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बिजली विभाग का ठेकाकरण कर दबंगों के बल पर वसूली की जा रही है। विकास के दौर में भारत की गरीब जनता को प्रकाश न दे पाना मोदी सरकार के सौभाग्य योजना की फ्री कनेक्शन के नाम पर भारी बिजली बिल वसूली की पोल को खोलता है। इंकलाबी नौजवान सभा पूरे प्रदेश में बिजली के सवाल को लेकर विद्युत उपकेंद्रों, जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा। यदि समय रहते मोदी सरकार गरीबों से हो रही जबरन वसूली पर रोक नहीं लगती है तो बड़े आंदोलन के माध्यम से भंडाफोड़ किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रसाद, शशिकांत सिंह, किस्मत यादव, श्याम देई, राजू सोनकर शहीत कई नौजवान शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights