ईडी की छापेमारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना
Chandauli News : राज्यसभा सांसद व आप नेता संजय सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर ईडी के छापे के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लगाये और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि सांसद संजय सिंह, नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए घोटालों को लगातार उजागर कर रहे हैं। इसलिए उनके घर पर ईडी के छापे डाले गए हैं। ईडी को भेज कर नरेंद्र मोदी, संजय सिंह और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संजय सिंह को डराना चाहते हैं। लेकिन संजय सिंह भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं। कहा कि जब-जब मोदी सरकार आम आदमी से पार्टी से डरती है ईडी और सीबीआई के छापे आम आदमी पार्टी के नेताओं पर डलवाती है। आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आकण्ठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी में दिल्ली में बेहतरीन वर्ल्ड क्लास स्कूल बनवाए हैं जिसमें बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है वर्ल्ड क्लास के अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं जिसमें सारी दवाइयां मुफ्त में दी जाती हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से नरेंद्र मोदी बौखलाए हुए हैं और आम आदमी पार्टी के ईमानदार नेताओं को जेल में बंद करवा रहे हैं। उनके घरों पर ई डी के छापे डलवा रहे हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, अशोक कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य सदस्य लक्ष्मण कुमार तिवारी, संतोष तिवारी, संतोष दुबे, जावेद अहमद, अरविंद विश्वकर्मा, शिवानंद चौबे, मिथिलेश यादव, उपेंद्र सिंह मुन्नीलाल चंद्रशेखर बौद्ध भजनू राम जगजीवन राम घनश्याम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।