स्कूली बच्चों व सरकारी महकमे के कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Young Writer, चंदौली। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय चंदौली की कोना-कोना भारत माता के जयकारे से गूंठ उठा। सुबह विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली, जो गली-मोहल्ले से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण व चक्रमण कर अपने-अपने विद्यालयों पर पहुंची। इस दौरान संक्षिप्त गोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों व प्रबंधकों द्वारा सरकार के आह्वान पर बनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही वीर क्रांतकारियों की शहादत की गौरवगाथा पर भी रौशनी डाली।

इस दौरान चंदौली मुख्यालय स्थित आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से प्रधानाचार्य आनंद कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यात्रा निकाली और पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान तिरंगा यात्रा संग चल रहे डीजे पर देशभक्ति गीत बज रहे थे। इसके अलावा सूर्या प्राथमिक विद्यालय, यूनिवर्सल स्कूल, तपोवन विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों की निगरानी में तिरंगा यात्रा निकाली। इससे पूरे नगर का माहौल देश भक्ति के रंगा हुआ नजर आया। ऐसी कोई गली या मोहल्ला नहीं था, जहां तिरंगा को हाथों में लेकर पैदल मार्च कर रहे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे देश भक्ति गीतों के नारे व जयकारे की गूंज न सुनाई दे रही हो। यह क्रम पूर्वाह्न तक अनवरत चलता रहा। इसके अलावा स्कूलों में गोष्ठी के माध्यम से आजादी के इतिहास व उसके गौरव के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त शनिवार को चंदौली मुख्यालय पर स्थापित विभिन्न सरकारी विभाग में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों ने भी तिरंगा निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया। सदर विकास खंड के औरैया गांव में प्रधान प्रतिनिधि विपिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को याद किया गया। इसके अलावा शुक्रवार की देर शाम जिला पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तर तिरंगे की रौशनी से नहा उठे थे, जिसकी भव्यता रात के अंधेरे में देखते ही बन रही थी।
