जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
Young Writer, चंदौली। जिला उद्योग व्यापार मंडल चंदौली की नवगठित इकाई की पहली शनिवार को हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में जिला कार्यालय हुई बैठक में संगठनात्मक दृढ़ता, व्यापारिक समस्याओं के साथ ही स्थानीय कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त प्रदेश इकाई द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के साथ ही प्रदेश एवम केंद्र सरकार द्वारा GST के 47वें परिवर्धन बैठक द्वारा 18 जुलाई से नवअधिभारित टैक्स को लागू नहीं करने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम संबोधित निवेदन पत्र जिलाधिकारी को दिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों का एक समतामूलक एवं परिपूर्ण संगठन है जिसका गौरवशाली अतीत रहा है, आज जो हमें यह दायित्व प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया है, उसे इकाई के सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से पूरा करने का प्रयास होगा। बैठक के अंत में संगठन के वरिष्ठ सदस्य विद्यासागर गुप्ता नवगठित इकाई का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उसके सफलतम भविष्य की कामना की। अंत में जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इजहार अंसारी के छोटे भाई की असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में रामदेव साहू, रामचंद्र जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, हरिश्चन्द्र पटवा, मनीष गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, ललित जायसवाल, रामबाबू सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री संतोष जायसवाल ने किया।