34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Launching: पावर, कर्म्फट और उन्नत तकनीकी के साथ ग्राहकों से कनेक्ट होगी नई हुंडई वेन्यू

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli News: चंदौली स्थित आदित्य नारायण हुडई शोरूम में नई वेन्यू कार की लाचिंग हुई। इस दौरानमुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह व अम्बरीश सिंह भोला द्वारा नई हुंडई वेन्यू कार का उद्घाटन किया। इसके बाद शोरूम मैनेजर अमित सिंह व कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नई वेन्यू कार की खुबियां व खासियत की जानकारी उद्घाटन समारोह में मौजूद अतिथियों व ग्राहकों को दी गयी।

बिछियां स्थित आदित्य हुंडई शोरूम में नई वेन्यू कार का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह व कम्पनी के अधिकारीगण।

इस दौरान अमित सिंह द्वारा बताया गया कि आज के दिन देश का पहला स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशस प्रदाता और सबसे बड़ा निर्यातक कम्पनी हुंडई ने भारत में बहुप्रतिक्षित नई वेन्यू कार लॉन्च की है। नई हुडई वेन्यू अपने बोल्ड डिजाइन, पावर पैक्ड परफॉर्मेंस, आराम, उन्नत तकनीकों और कनेक्टिविटी के साथ ग्राहकों के लिए एक उम्दा कार साबित होगी। साथ ही नई हुडई वन्यू यहां ग्राहकों के लिए ड्राविंग व ट्रावेलिंग के नए अनुभवों को बढ़ाएगी और हुण्डई एसयूवी लाइफ को बढ़ाने के लिए है। 2020 और 2021 में भारत की नम्बर एसयूवी निर्माता होने के नाते उन्होंने उन तमाम ग्राहकों के प्रति आभार जताया जिन्होंने हुडई ब्राड के प्रति अपना विश्वास कायम रखा। नई हुण्डई वेन्यू इसाड की विरासत को और आगे बढ़ाएगी और ग्राहकों को अपने बोल्ड और डायनामिक व्यक्तित्व से रोमाचित करेगी, जबकि अगले स्तर के आराम कनेक्टिविटी और सुविधा को सक्षम करेगी। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह द्वारा नई हुडई वेन्यू कार का उद्घाटन किया गया। इसके बाद उन्होंने कार की नवीनतम डिजाइन प्रौद्योगिकी, कार्यक्षमता और आंतरिक साजो-सज्जा के बारे में गहनापूर्वक जानकारी ली। लाचिग में आये हुए सारे अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद शोरूम के डायरेक्टर बीपीएन सिंह एवं शोरूम मैनेजर अमित सिंह ने किया लांचिंग के अवसर पर अमिताभ भट्टाचार्जी (जीएम), आशुतोष अस्थाना (एचआर), अनुराग सक्सेना (एसएम), असून दूबे, चन्दन सिंह, अमन पंकज, देवाशिष आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights