Young Writer, चंदौली। नाबार्ड की ओर से आयोजित आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम में 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें 30 स्वयं सहायता समूह की चयनित महिलाओं को चिकनकारी, जरी जरदोजी, हैंड एंब्राइडरी में प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक रूप से कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में तनुज कुमार सेन, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड चंदौली तथा बडौदा यूपी बैंक नई बस्ती के शाखा प्रबंधक रजत उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक बैंकिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई जिसमें अपने सीसीएल अकाउंट का कैसे उपयोग करें तथा अपना नया उद्योग उद्यम लगाने में बैंक का क्या सहयोग ले सकते हैं तथा वित्तीय जानकारी प्रदान की गई, जिससे भविष्य में बैंक से और अधिक जुड़ सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम को मदर टेरेसा प्रशिक्षण संस्था, चंदौली द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुशल प्रशिक्षक तथा जिले की एक जनपद, एक उत्पाद योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।