बांध टूटने की अफवाह के बाद बाद दुर्गा मंदिर में ग्रामीणों ने ली थी शरण
Chandauli News : नौगढ़। अनवरत तीन दिनों तक हुई बरसात में जनपद सोनभद्र के नगवां बांध को दो दिनों पूर्व टूटने की अफवाह फैल गयी। स्थानीय थाना पुलिस की पहल से ग्राम पंचायत बाघीं के कर्मनाशा नदी के तटवर्ती ईलाके में झूग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे करीब 250 की संख्या में मुसहर जाति के लोगों को सुरक्षित स्थान कस्बा बाजार के (दुर्गा मंदिर परिसर) मे भेजवाया गया था। बरसात बंद होने की संभावना व नगवां बांध को किसी प्रकार का खतरा नहीं होने की पुष्टि होने पर गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य व भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने मुसहर जाति के लोगों से मिलकर उन्हें घर जाने को कहा। विधायक ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी बस्ती में जाकर गरीबों की समस्याओं की जानकारी हासिल करके निराकरण कराएंगे।
विदित हो कि मंगलवार को रात्रि में ही जनपद सोनभद्र के नगवां बांध में दरार आ जाने से टूटने की संभावना की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद थाना पुलिस के निर्देश पर कर्मनाशा नदी के कहुअवा घाट व बूड़नवां घाट के किनारे झूग्गी झोपड़ी लगाकर रहन बसर करने वाले मुसहर जाति के लोगों को कस्बा बाजार से सटे दुर्गा मंदिर परिसर में भेजा गया था। जिन्हें बुधवार को दिनभर भोजन की कोई सुविधा मुहैया नहीं होने से बड़ों के साथ छोटे छोटे बच्चे भूख से बिलबिलाते रहे। सायंकाल क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने जानकारी पाकर तत्काल पूड़़ी सब्जी की ब्यवस्था करा करके अपनी मौजूदगी में सभी को भोजन कराया। जिन्हें गुरुवार को नाश्ता कराकर घरों को भेजवाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत बाघीं में लम्बे समय से आबाद मुसहर जाति के भूमिहीन लोगों को अब तक आवासीय भूमि व आवास की सुविधा से लाभान्वित नहीं किए जाने के मामले की जांच कराई जाएगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने बताया कि ग्राम पंचायत बाघीं के मूल निवासी मुसहर जाति के लोग कर्मनाशा नदी के किनारे कहुअवा घाट व बूड़नवां घाट के समीप झूग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे अधिकांश लोगों का बाघीं गांव में आवासीय भूमि में पुस्तैनी रहन सहन होता रहा है। वर्षों पूर्व किन कारणों से अधिकांश मुसहर परिवार के लोग गांव छोड़कर कर्मनाशा नदी के किनारे बस गये। इसकी पुष्टि जांच में ही हो सकेगी। ग्राम पंचायत बाघीं के निवासी बेचू वनवासी ने बताया कि गांव में पुरखों से आबाद होने के बाद भी अभी तक सरकारी आवास पाने की मन में दरकार है। कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत बाघीं में 74 लोगों को आवासीय पट्टा किया गया था। जो नाकाफी साबित हो रहा है। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री कल्लू प्रसाद जायसवाल, केएन मौर्य, रामजी केशरी, डा.सत्यनारायण मनोज कुमार मनीष अनिल कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।