35.9 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

OBC Candidate निःशुल्क CCC व O Level प्रशिक्षण के लिए करें आनलाइन आवेदन

- Advertisement -


चंदौली(Chandauli)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़े वर्गों के लिये संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत निर्गत 17 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन किया जाएगा। www.backwardwelfareup.gov.in व www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर इच्छानुसार संस्था को चयनित करते हुए आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट प्राप्त कर आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी समस्त हार्ड कापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बिछिया कला विकास भवन चन्दौली के सामने जमा किया जाना है। प्रशिक्षार्थियों की ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण अभ्यर्थी को पिछड़ी जाति का व्यक्ति तथा जनपद का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनम शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट अनिवार्य है। अभ्यर्थी के माता-पिता व अभिभावक की वार्षिक आय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से एक लाख से अधिक न होनी। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो। प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights