नेशनल हाइवे से वाराणसी तरफ जाएंगे मालवाहन व सवारी वाहन
Young Writer, चंदौली। पीईटी परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस ने वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन 15 व 16 अक्टूबर को निर्धारित स्थल पर प्रभावी होंगे, ताकि पीईटी परीक्षा देने के लिए आ रहे परीक्षार्थियों को जाम जैसी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। परीक्षार्थियो के वाहनों को डायर्वजन वाले इलाके में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
यह जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी ने बताया कि 15 व 16 अक्टूबर को डीडीयू नगर में चकिया तिराहा से चंदौली की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को जिन्हें वाराणसी जाना है। उनका मार्ग परिवर्तित कर गोधना चौराहा होते हुए नेशनल हाइवे से रामगनर सामने घाट के रास्ते जाना होगा। एनएच-2 से रामनगर सामनेघाट होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा। बताया कि सभी प्रकार के मालवाहक बस, जीप, मैजिक, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को कस्बा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। परीक्षा में जाने वाले वाहनों को इस निर्देश के साथ छोड़ा जायेगा कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़कर वापस कस्बे से बाहर हो जायेंगे। इसके अतिरिक्त चकिया तिराहा मानसरोवर के पास डाइवर्जन चकिया तिराहे से डाइवर्जन होने पर कुछ ऑटो व ई-रिक्शा लोको कॉलोनी और मानसरोवर तालाब से होते हुए जीटीआर ब्रिज से कस्बे में प्रवेश करते है, उन्हें चकिया तिराहा मानसरोवर से वापस चकिया तिराहे की तरफ डाइवर्ट किया जायेगा। बताया कि दामोदर दास पोखरा डाइवर्जन समस्त प्रकार के मालवाहक को पूर्ण रूप से कस्बे में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाएगा। ऑटो व ई-रिक्शा जिनपर ट्रेन पकड़ने वाले अथवा परीक्षार्थी होंगे उन्हें ही कस्बे में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पड़ाव चौराहा डाइवर्जन पड़ाव चौराहे से समस्त वाहन जिन्हें चंदौली या उसके आगे की यात्रा करनी है, उन्हें रामनगर कटारिया होते हुए चंदौली या उसके आगे जाने हेतु डाइवर्ट किया जायेगा। ऑटो व ई-रिक्शा जिनपर ट्रेन पकड़ने वाले अथवा परीक्षार्थी होंगे उन्हें ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर की तरफ जाने की अनुमति दी जाएगी। बताया कि लंका मैदान डाइवर्जन वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रकों को वाराणसी कमिश्नरेट यातयात पुलिस से लंका मैदान में ही रोकने के लिए पत्राचार होगा। वहीं चंधासी मंडी में बेतरतीब खड़े ट्रकों को सड़क से किनारे खड़े करने और परीक्षा खत्म होने तक आने जाने से रोकने हेतु चंधासी चौकी को निर्देशित किया जाएगा। बताया कि मरीज लेकर जाने वाले वाहनों को डाइवर्जन से मुक्त रखा जायेगा।