जनपद दौरे पर आए मुख्य न्यायमूर्ति से मिला चंदौली के अधिवक्ताओं का दल
Young Writer, चंदौली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल शनिवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया। साथ ही न्यायिक अफसरों संग बैठक कर विचार-विमर्श किया। इसके साथ अधिवक्ताओं का दल मुख्य न्याय मूर्ति से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं चंदौली में दीवानी न्यायालय भवन हेतु चिह्नित जमीन पर अधिग्रहण की कार्यवाही पूरा करके अविलम्ब न्यायालय भवन का निर्माण कराए जाने गुजारिश की।
इस दौरान संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद सृजन के 25 साल बितने के बाद भी अभी तक चंदौली में अपना दीवानी न्यायालय भवन व कैम्पस नहीं बन सका है। अधिग्रहण की कार्यवाही लगभग अंतिम स्टेज पर है। किंतु विशेष भूमि आज्ञप्ति अधिकारी (एसएलएओ) द्वारा एवार्ड बनाते समय धनराशि 3434145 रुपये की कमी बताकर उक्त धनराशि की डिमांड करते हुए एवार्ड जारी करने से रोक दिया है। इसे लेकर प्रशासनिक न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा से मिलकर उक्त धनराशि के बाबत पत्र शासन को भेजवाने तथ अविलंब उक्त धनराशि रिलीज कराने का निवेदन किया गया था ताकि एवार्ड जारी हो जाय। जिला प्रशासन द्वारा जमीन दीवानी न्यायालय भवन के नाम ट्रांसफर कर दी जाय और नक्शा आदि पास कराकर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उस पर न्यायालय भवन का निर्माण हो सके। आग्रह किया कि अविलंब दीवानी न्यायालय भवन निर्माण में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जाय। मुख्य न्यायमूर्ति ने अधिवक्ताओं की मांगों को गंभीरता से लिया और समस्या के समाधान का भरोसा दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष द्वय संतोष कुमार सिंह, सुभाष राय, महामंत्री शमसुद्दीन व संजीव श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, विद्या चरण सिंह, रणधीर सिंह, जन्मेजय सिंह, राजेश मिश्रा, अभिनव आनंद सिंह अधिवक्ता शामिल रहे।