Young Writer, चंदौली। जनपद के चकिया में नाबार्ड द्वारा संचालित कौशल विकास पहल योजना अंतर्गत ट्रेड सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन का चार माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन टेक्निशियन की स्थानीय स्तर पर मांग तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार के लिए विभिन्न योजनाएं द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क तथा सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र तथा कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामचंद्र, प्रबंधक, पूर्वांचल कंप्यूटर शिक्षण सेवा संस्था, चंदौली द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षक द्वारा सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक व तकनीकी रूप से दक्ष करते हुए रोजगार उन्मुख किया जाएगा। विभिन्न प्रकार से रोजगार के लिए स्वरोजगार तथा प्लेसमेंट से जोड़ा जाएगा प्रशिक्षण में उपस्थित सुनील कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, सतीश कुमार, केंद्र प्रभारी, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।