Young Writer, Chandauli News: जनपद की खेल प्रतिभाएं ग्रामीण खेल मैदानों से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे ही खेल शख्सियत हैं धरौली निवासी कुशल सिंह। जो अपने नाम के अनुरूप बास्केटबाल खेल में कुशल हैं। अपनी खेल कुशलता के बल पर उन्होंने हाल ही कतर में सम्पन्न हुए फीबा एशियन बास्केटबाल टुर्नामेंट में टीम इंडिया को पांचवां स्थान दिलाने के साथ ही खुद उम्दा खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पांचवां स्थान अर्जित करके देश के साथ-साथ चंदौली जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया। बुधवार को कतर से वतन वापसी के बाद जैसे ही वह चंदौली जनपद स्थित अपने पैतृक गांव धरौली पहुंचे, वहां ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ढोल नगाढ़े के साथ कौशल का भव्य स्वागत एवं सम्मान हुआ। परिजनों ने जहां आशीष से नवाजा, वहीं ग्रामीणों का प्यार व दुलार भी उन्हें खूब मिला।


विदित हो कि धरौली निवासी किसान नीरज सिंह के पुत्र कुशल सिंह को बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी रही। वह बचपन से ही दौड़ लगाते थे और खेल गतिविधियों से जुड़े रहते थे। ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद कुशल का दाखिला परिजनों ने वाराणसी के यूपी कालेज में उनका दाखिला करा दिया, जहां वह कालेज के खेल मैदान पर बैठकर बास्केटबाल के मैच देखा करते थे।
इस बीच वहां के खिलाड़ियों ने कुशल के कद-काठी को देखते हुए बास्केटबाल खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ खिलाड़ियों का आमंत्रण प्राप्त होने के बाद कुशल का खेल व बास्केटबाल के प्रति पनप रहा प्रेम अचानक पटल पर आ गया। इसके बाद उन्होंने यूपी कालेज के ग्राउंड पर बास्केटबाल खेल का अभ्यास व प्रशिक्षण शुरू किया। खेल शिक्षकों के मार्गदर्शन में कुशल का प्रदर्शन निखरता गया और उनके प्रतिभा की ख्याति वाराणसी व आसपास के इलाकों से बाहर निकलकर प्रांतीय स्तर पर पहुंच और देखते ही देखते कुशल देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के बूते टीम को जीत दिलाकर बेहतर प्रदर्शन करते चले गए। हाल ही कतर में हुए फीबा टूर्नामेंट में भी उन्होंने अपने उम्दा खेल के दम पर टीम इंडिया को पांचवां स्थान दिलाने में सहायक शख्सियत साबित हुए। लेकिन वह टीम इंडिया को बास्केटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं करा पाएं। वतन वापसी के बाद जनपद आगमन होते ही उन्होंने इराक में आयोजित आगामी प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंडर-18 टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफाई कराने के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। कहा कि देश के लिए खेलना अपने आप में गौरव की बात है। इस अवसर पर विजय नारायण सिंह, कृपा शंकर सिंह, विजय शंकर सिंह, ग्राम प्रधान विकास सिंह गुड्डू, रितेश सिंह, दीपक सिंह, चंदन सिंह, शुभम, विनोद सिंह, योगेश सिंह, संतोष सिंह, प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।