गुरुकुल में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Chandauli News: मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को गुरुकुल स्कूल में किया गया। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने-अपने घरों से मिट्टी और पौधा लेकर आए, जिसे शिक्षकों के संरक्षण व सहयोग से रोपित किया गया। बच्चों ने अपनी माटी और अपने देश की सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया।

इस दौरान प्रधानाचार्य कृष्णकांत ने सरकार के मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत देश के कोने-कोने से जमा मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका निर्माण कराया जाएगा। बताया कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान के दौरान क्रांतिकारियों, शहीदों और भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के साथ-साथ आंतरिकत सुरक्षा को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही हमारे गोरव का प्रतीक तिरंगा को हर घर पर फहराया जाना है। कहा कि आज हम सभी इस कार्यक्रम के जरिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे देश व्यापी कार्यक्रम का हिस्सा बन गए हैं। हम सभी को मिलकर यह प्रण लेना होगा कि आगे चलकर अपनी माटी और अपने राष्ट्र की सुरक्षा में अपना-अपना योगदान देंगे। साथ ही पढ़-लिखकर बेहतर व शिक्षित समाज की परिकल्पना को भी साकार करेंगे। इस अवसर पर रोशन मौर्य, सुभाष चन्द्र, शिवानी गुप्ता, मधु श्रीवास्तव, खुशबू सिद्दीकी, शमशुद्दीन, परवेज खान आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रबंधक इसरार अहमद खान ने किया।