Young Writer, धानापुर। कस्बा स्थित बस स्टैंड पर लगा इंडिया नंबर 1 एटीएम से बुधवार को अचानक 200 के स्थान पर 500 का नोट निकलने लगा। दो घंटे में ही कई लोगों ने पैसा निकाल लिया और चलते बने। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर एटीएम को बंद कराया औऱ एटीएम के जिम्मेदारों को सूचना दिया।
बताया जाता है कि कस्बा स्थित बस स्टैंड पर इंडिया नंबर 1 कम्पनी का एटीएम लगा है। बुधवार उपभोक्ता पैसे लेने के लिए एटीएम पर गए। कार्ड लगा दिए गए निर्देश के अनुसार पैसे की इंट्री। जब एटीएम उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित किए गए राशि से ज्यादा पैसे एटीएम से बाहर आए। लोगों का कहना है कि दो सौ के नोट की जगह पांच सौ के उतनी गिनती के आए जिंतनी भरी गई थी। इससे उपभोक्ता को दो हजार रुपए लिए दो सौ के दस नोट मिलने चाहिए, लेकिन एटीएम से पांच सौ के दस नोट निकल रहे थे। इस सूचना के बाद कई एटीएम धारक पैसे निकालने के लिए लालायित हो गए। कुछ मौके का लाभ लेकर रुपये निकाल ले गए, हालांकि इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे बंद कराए और जिम्मेदार को सूचना दी।