36.3 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

Training : महिलाओं को दी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी

- Advertisement -

मिशन शक्ति योजना के तहत द्वितीय चरण का कार्यक्रम सम्पन्न

Chandauli News : मिशन शक्ति योजना 2.0 के द्वितीय चरण का 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मवीर कुमार, वरिष्ठ सहायक, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, चन्दौली द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित करके प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने उद्योग विभाग की संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण किट योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा महिला स्वावलम्बन के लिए विभाग आपका सहयोग करेगा।
कार्यक्रम में हुसैन, वरिष्ठ सलाहकार, बड़ौदा यूपी बैंक, चकिया, द्वारा स्वरोजगार के लियें बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं (मुद्रा ़ऋण, सीसी टर्म लोन विभागीय ऋण योजना तथा बैकिंग बीमा व ऑनलाइन खाता सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम संयोजक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सहायक धर्मवीर कुमार का अगंवस्त्रम भेंटकर यूपिकान के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सभी प्रतिभागियों का आभार व धन्यवाद देते हुए मिषन शक्ति की थीम-नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन का 03 दिवसीय आत्मरक्षा एवं सुरक्षा प्रशिक्षण में पुलिस विभाग, एडवोकेट, डाक्टर्स मास्टर ट्रेनर्स, ताइक्वाण्डो एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण बैचवार दिया गया तथा 03 दिवसीय महिला उद्यमिता विकास प्रषिक्षण में एमएसएमई उद्यमिता एक्सपर्ट, जिला उद्योग व बैंक अधिकारी, उद्यमिता मास्टर ट्रेनर, सफल उद्यमी तथा समाजसेवी द्वारा कार्यक्रम प्रतिदिन बैचवार प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे महिलाओं के अन्दर नई उर्जा व स्वावलम्बन की रूझान व उत्साह दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में शक्ति मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षित महिलाओं में प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर खुशी व उत्साह प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में राम मनोहर, अनिता शर्मा, रिंकी व आकांक्षा तिवारी, श्रीकान्त, राहुल तिवारी, अवधेष, सुनील कुमार, माधुरी, मान्यती, आदर्ष, दिनेष, सनी, आनन्द को सफल बनाने में बहुत योगदान रहा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights