बोले, प्रदेश की जनता आखिर कब तक काटेगी ब्लाक मुख्यालयों के चक्कर
Chandauli News: समाजवादी नेता व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने जनहित में प्रदेश की योगी सरकार से एक बार फिर सवाल किया है। पूछा है कि प्रदेश के गांवों में पंचायत सचिवालय बने वर्षों बीत गए, लेकिन आज तक जनता को कोई सहूलियत नहीं मिल पा रही। आखिर जनता को ब्लाक मुख्यालयों का चक्कर कब तक काटना पड़ेगा? स्थिति यह है कि बहुत से पंचायत सचिवालयों पर अक्सर ताला जड़ा मिलता है।
उन्होंने कहा कि एक सेक्रेटरी के ऊपर कई-कई गांवों के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेक्रेटरी के अभाव में हर गांवों का कार्य बाधित रहता है पंचायत मित्र पद पर आसीन कर्मी बिना पावर के कागजों कुर्सियों की शोभा बढ़ा रहे हैं कुटुंब रजिस्टर की नकल हो या मृत्यु प्रमाण पत्र आवास शौचालय का आवेदन हो या विवाह रजिस्ट्रेशन जनहित से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं। दूसरी ओर तनख्वाह लेकर सफाई कर्मी मजे ले रहे हैं। आलम यह है कि जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं पंचायत सचिवालय शोपीस बनकर रह गया है। जो सरकार के हवा हवाई वादों घोषणाओं का पोल खोल रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों को सरकार के ही अधिकारी पलीता लगा रहे हैं जिस कारण एक छोटी सी जरूरत व छोटे छोटे कामों को लेकर कागजी कार्यवाही कराने में जनता के पसीने छूट जा रहे हैं। मांग किया है कि गांवों में बने पंचायत सचिवालयों को सभी सुविधाओं से लैस करने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठाए, ताकी ग्रामीण जनता को उनके कामों में सहूलियत मिले। जनता को कहीं भटकना ना पड़े।