34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

UP Board Result: हाईस्कूल में चंदौली की अंजू यादव व इंटर में रितेश ने किया टॉप

- Advertisement -

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी

Young Writer, Chandauli: लम्बे इंतजार के बाद UP Board ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट Result शनिवार को घोषित दिए। दोपहर दो बजे सर्वप्रथम हाईस्कूल के परीक्षा परिणा सार्वजनिक हुए तो अधिकांश बच्चों ने स्मार्टफोन पर परिवार के लोगों के साथ ही अपने परीक्षा परिणाम को देखा, वहीं कुछ बच्चे अपने सहपाठियों के साथ रिजल्ट जारी होने के बेसब्री से इंतजार करते रहे। इस दौरान एक-दूसरे से सम्पर्क कर विद्यार्थी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने को बेताब दिखे। जनपद की बात करें तो हाईस्कूल अंजू यादव 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहीं। वहीं दूसरे नंबर पर अभिलाशा कुमारी 92.50 अंक के साथ दूसरे तथा आशुतोष शर्मा 92.33 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान अर्जित किया।

इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम की बात करें तो यूपी बोर्ड ने आफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम शाम चार बजे जारी किया। इस कारण इंटर के विद्यार्थियो को अपना रिजल्ट जानने के लिए इंतजार करना पड़ा। इंटर में रितेश कुमार जायसवाल ने 90.80 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में टाप किया, वहीं किशन कुमार गुप्ता व संध्या वर्मा ने संयुक्त रूप से 89.20 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा प्रगति गुप्ता ने 87.80 अंक के साथ तीसरा स्थान अर्जित किया। नतीजा जारी होने के बाद विद्यार्थियों में खुशी व जश्न का माहौल रहा। बच्चों ने इस पल को अपने परिवार के साथ ही अपने दोस्तों के साथ साझा की। रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों में उत्सुकता इस कदर थी कि बच्चे दोपहर 1 बजे ही यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जाने का इंतजार करने लगे और जैसे ही रिजल्ट सार्वजनिक किया गया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने परीक्षा परिणाम को देखा और उसे परिजनों के साथ साझा किया। शाम होते-होते माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टाप-टेन विद्यार्थियों की सूची जारी की गई, जिससे संबंधित विद्यार्थी के परिवार की खुशी एकाएक दोगुनी हो गयी और परिवार के लोगों ने होनहार विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और ऐसे ही भविष्य में कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित करने के प्रेरित किया। हाईस्कूल में चौथे नंबर पर खुशी पांडेय व अंशु ने संयुक्त रूप 92.17, पांचवें नंबर पर राघवेंद्र यादव व अर्पणा ने संयुक्त रूप से 91.83, छठे नंबर पर सत्यम कुमार 91.67, सातवें नंबर पर अनुज कुमार यादव 91.50, आठवें नंबर पर अभिषेक मौर्या ने 91.33, नौवें नंबर पर श्वेता यादव ने 91.17 तथा 10वें नंबर गुलफ्शा व तन्नवी सिंह ने संयुक्त रूप से 91 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इसी तरह इंटर में चौथे नंबर पर जीनत अंसारी ने 87.20, पांचवें नंबर पर आकाश विश्वकर्मा ने 87, छठे स्थान पर प्रिया राय ने 86.80, सातवें नंबर पर हर्षवर्धन सिंह, नेहा मौर्या व अंकिता यादव ने संयुक्त रूप से 86.60, आठवें नंबर अभय शर्मा 86.40, नौवें नंबर पर आंचल मौर्या 86.20 व 10वें नंबर धीरज सिंह ने 86 प्रतिशत अंक अर्जित किया।

तेनुवट गांव की जिले की टॉपर अंजू यादव को मिठाई खिलाते परिजन।

किसान की बेटी अंजू यादव जिले में टॉप वन होने पर रो पड़ी

सकलडीहा। ज्ञान कभी किसी उपलब्धि का मोहताज नही होता है। कुछ ऐसा ही तेनुवट गांव के एक मामूली किसान परिवार की बेटी अंजू यादव ने कर के दिखाया है। जिले की टॉप वन की सूची में पहला स्थान पॉकर जिले के साथ परिवार और शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाया है। अंजू यादव आईएएस बनकर देश की सेवा करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही है।
तेनुवट गांव निवासी रामलक्षन यादव की छरू पुत्री सोनी, मोनी, सीमा, रीमा, अंजू और सपना और एक पुत्र अभय है। माता चमेली देवी गृहणी है। पंाचवे स्थान पर सकलडीहा इंटर कॉलेज की छात्रा अंजू यादव ने जिले में 556 (92.67) अंक पाकर हाईस्कूल में जिले की टॉप वन की सूची में स्थान हासिल कर जिले का सम्मान बढ़ाया है। जिले की टॉपर अंजू यादव ने बताया कि गरीबी के कारण बचपन से ही सरकारी स्कूल में शिक्षा दीक्षा लिया है। आईएएस बनकर शिक्षा को बेहतर बनाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही है। स्कूल आने के बाद करीब चार से पांच घंटे रोज पढ़ती थी। परीक्षा के समय 9 से दस घंटा पढ़कर परीक्षा देने जाती थी। गांव के ही पिता के दोस्त कैलास प्रजापित की कोचिंग में समय मिलने पर शिक्षा लेती रही। जिले में टॉपवन स्थान हासिल करने पर माता पिता और शिक्षकों में हर्ष है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights