Young Writer, चंदौली। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया। दोपहर डेढ़ बजे सर्वप्रथम हाईस्कूल का रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। इसके कुछ देर बाद ही इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम भी आ गए। इस दौरान सुबह से ही रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल, लैपटाप व कम्प्यूटर पर रिजल्ट देखा। परीक्षा परिणाम को देख जहां अधिकांश छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे, वहीं कुछ के हिस्से में मायूसी लगी। जनपद चंदौली में हाईस्कूल में श्वेता यादव ने टाप किया। वहीं इंटर में जोया हयात और अंजली ने संयुक्त रूप से टाप कर अपने परिवार व स्कूल का नाम व मान बढ़ाया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद चंदौली में हाईस्कूल की श्वेता यादव ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अजय यादव ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रीतू त्रिपाठी ने 95.50 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह प्रिंस यादव व गनपति गुप्ता ने 95.17 अंक के साथ चौथा, सूरज गुप्ता, विशाल कुमार जायसवाल व राहुल यादव ने संयुक्त रूप से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां, जागृति गुप्ता, रितिकेश निषाद और सचिन प्रजापति ने संयुक्त रूप से 94.83 अंक प्राप्त कर छठवां तथा वसीम अहमद ने 94.67 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान अर्जित किया।

इसके अलावा इंटरमीडिएट में जोया हयात और अंजली ने 94.60 अंक के साथ पहला, आदित्य कन्नौजिया, ज्ञान प्रताप सिंह व पवन गुप्ता 93.60 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा अंतिमा व शालू पटेल ने 92.40 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान अर्जित किया। इसके अलावा अभय मौर्या, बुद्धप्रिय मौर्य व अंकिता मौर्या ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, राज ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां, शिवम सिंह ने 91.60 अंक प्राप्त कर छठवां, रितिमा शशिधर और कोमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से 91.20 प्रतिशत अंक के साथ सातवां, आस्था सिंह, शालू मौर्या ने 91 प्रतिशत अंक के साथ आठवां, काजल मौर्या व खुशी चौरसिया ने संयुक्त रूप से 90.60 प्रतिशत अंक के साथ नौवां तथा प्रथमेश मौर्या ने 90.20 अंक प्राप्त कर जनपद में दसवां स्थान अर्जित किया है। इन होनहारों की सफलता कइी जानकारी होते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। बड़े-बुजुर्गों, माता-पिता व पास-पड़ोस के लोगों ने होनहारों का मुंह मीठा कराने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शाबाशी दी। सफलता की इस बेला में होनहानों ने डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व प्रशासनिक अफसर बनकर देश व समाज की सेवा करने के अपने सपनों को भी सार्वजनिक किया। साथ ही इस लक्ष्य को पाने के अपने जज्बे को भी प्रदर्शित किया।