आईएमडी ने जारी की चेतावनी, शीतलहर और बारिश करेगी परेशान, अगले कुछ घंटे में बदलेगा मौसम
चंदौली(Chandauli)। भारत मौसम विज्ञान विभाग लगातार मौसम अपडेट कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर को आईएमडी ने अगले 36 घंटों के लिए शीतलहर और कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलेर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साथ जारी इस अलर्ट से अगले कुछ घंटों में प्रदेश का मौसम बदल जाएगा। इसी क्रम में वाराणसी मंडल में भी अगले कुछ घंटों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जिससे मौसम बदलना शुरू हो गया है। शीतलहर का प्रकोप भी बनारस के मौसम को सर्द करेगा। वहीं अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं।
आईएमडी के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्व बिहार के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है। यह मौसम में बड़ा परिवर्तन लाने वाला है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण हरियाणा और उसके आस पास समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ। इसके अलावा एक टर्फ लाइन उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के समुद्र तल से 900 मीटर पर बनी हुई है जो मौसम को तेजी से बदल रही है। आईएमडी ने 3 से 4 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है। वाराणसी में भी ये अलर्ट जारी है। शाम होते ही सर्द हवाएं मौसम को ठंड की तरफ ले जा रही है। कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। वहीं आईएमडी की माने तो 3 जनवरी से बारिश का जो 5 जनवरी तक लगातार बना रहेगा। ऐसे में गरज चमक के साथ बरसात होगी। वाराणसी में मंगलवार की शाम 5 बजे तापमान 17 डिग्री था और हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही थी।
Weather News Chandauli