Young Writer, सकलडीहा। गांव में प्रतिभा का अंबार छिपा है। कुछ ऐसा ही चंदौली जनपद के तेनुवट गांव निवासी यदुवंश नारायण यादव 37 वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर राइफल शूटिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान पाकर स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में हर्ष है।
दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 37 वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर राइफल शूटिंग कैटेगरी प्रतियोगिता हुई। जिसमें तेनुवट गांव के डा.हरलोकेश यादव के पुत्र यदुवंश नारायण यादव ने कुल 400 अंक में 396 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके इस सफलता से गांव सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है.। वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। उनके चाचा वर्तमान में प्रधान राकेश यादव ने बताया कि यदुवंश बहुत ही होनहार और तेजस्वी बच्चा है। इन लोगों को पूर्ण विश्वास है कि यदुवंश भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा।