Young Writer, शहाबगंज। स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय परिसर में मंगलवार को आठवां अंतर्राष्ट्रीय Yog Divas मनाया गया। योग प्रशिक्षक अर्चना कुमारी ने योग की विभिन्न योगासनों को कराया। इस दौरान प्राणायाम, ओम, विलोम, सूर्य नमस्कार को सकुशल समपन्न कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आधा से एक घंटा योग किया जाय तो शरीर में पैदा होने वाले विभिन्न रोगों को पैदा होने से पहले खत्म कर देता है। योग से मन मस्तिष्क जहां स्वास्थ्य होता है। वहीं शरीर भी फुर्तीला रहता है। योग प्रशिक्षक ने कहा कि हर कार्य की तरह योग को भी अपने दिनचर्या में शामिल करें। योग दिवस में कर्मचारियों के साथ आमजन ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ कोआपरेटिव सुनील पाल, सीडीपीओ आशीष वर्मा, डा.हीरालाल, डा.संजय, चन्द्रबली, संदीप सोनकर सहित आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डा.ज्योतिर्जय कुमार ने किया। इनके अलावा सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भी योग दिवस मनाया गया। थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के देख रेख में महिला व पुरुष सिपाहियों ने योग किया।

पूरा देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गौरवान्वित हैः धंनजय सिंह
चहनियां। 18वें अंतरराष्ट्रीय Yog Divas पर ‘करें योग, रहे निरोग’ के अनुपालन में लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह, बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ में प्रधानाचार्य बिपिन सिंह तथा खण्डवरी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चहनियां में प्रबंधनिदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल दिशानिर्देश में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग क्रियाओं के द्वारा शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं को तीब्र करने के लिए विविध प्रकार के आसन, प्राणायाम, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वंदना, गायत्री मंत्र उवाच, ओम स्मरण, भ्रांति विग्रह आदि का विधिपूर्वक अभ्यास किया गया। तदक्रम में हँसी, ठहाके और वर्तमान परिस्थितियों में तमाम प्रकार के कोरोना वैश्विक संकट सहित बीमारियों से बचाव पर परिचर्चा की गई। अंत में लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने उपस्थित संभ्रातगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके सकारात्मक प्रयास से आज पूरा विश्व आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व है। उक्त अवसर पर अमृत प्रकाश सिंह, अभय कुमार प्रदीप, अरुण यादव, अवधेश सिंह,धीरेंद्र राय, भृगुनाथ पाठक, रितेश पांडेय, संदीप पाटिल, त्रिभुवन सिंह, कृष्ण गोपाल पांडेय, खदेरन पांडेय, राम अवतार पांडेय, विनोद पांडेय, प्रेमचंद्र पप्पू उपस्थित रहें।
योग दिवसः लोगों ने उत्साह के साथ किया योगाभ्यास
डीडीयू नगर। अंतरराष्ट्रीय Yog Divas पर मंगलवार को नगर सहित आसपास क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान लोगों द्वारा नगर में कई जगहों पर सुबह 6 बजे से आयुष्मान मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया गया। नगर के विभिन्न स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, रेलवे इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, सेवन डेज फाउंडेशन, पतंजलि योग समिति के विभिन्न केंद्रों पर योग आचार्यों द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार कई दिनों पूर्व से ही योग महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इसी क्रम में जीटी रोड स्थित एक लान में भाजपा जनों द्वारा योग अभ्यास किया गया। इस मौके पर लोगों ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, सहित विभिन्न आसनों को कराया गया। इस मौके पर राणा प्रताप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता गुड्डू, आलोक वरुण, रामचंद्र जायसवाल, सुधीर चौहान, किरण शर्मा आदि लोग शामिल रहे। इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में शिक्षकों द्वारा योग व प्राणायाम किया गया। मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें महिला प्रभारी सविता ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। कहा कि योग से प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है हम सभी को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए। इसी तरह से दुल्हीपुर स्थित बीपी हाई सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें मुकेश पटेल, जगदीश प्रसाद, भरत प्रसाद, जितेंद्र कुमार, आकाश सरकार, आरजू खान आदि लोग शामिल हुए।