Young Writer, चकिया। नगर के वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर में सोमवार की सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अवैध तरीके से बने मकान को जमींदोज कराकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। इसे एक बार फिर अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही।
इस बाबत अधिशासी अधिकारी एम.लाल गौतम ने बताया कि वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर में नौगजा सहित से सटे नवनिर्मित पार्किंग स्थल के पास नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर संतदेव, फूला देवी समेत 4 लोगों ने गलत तरिके से मकान का निर्माण करा लिया था। बीते 7 दिसंबर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उन्हें 5 दिन के अन्दर अतिक्रमण खाली करने की नोटिस जारी की गयी थी। लेकिन उनके द्वारा मकान खाली नहीं किया गया। सोमवार की सुबह नगर पंचायत, राजस्व विभाग, पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने जेसीबी की मदद से स्व बाबू नंदन सिंह का एक मंजिला मकान जमींदोज करा दिया। वहीं सभासद वैभव मिश्रा के निवेदन करने पर तीन लोगों को 24 घंटे के भीतर मकान खाली करने का निर्देश दिया। इस दौरान कोतवाल राजेश यादव, लेखपाल राम अशीष, गुलाब मौर्या, रोहित, मुकेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।