न्यायालय निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर अधिवक्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
Young Writer, चंदौली। न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले चंदौली के अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर विजय जुलूस निकाला। अधिवक्ता दीवानी न्यायालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होने से गदगद थे। विजय जुलूस निकालकर कचहरी पहुंचे अधिवक्ताओं की इस खुशी में जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अफसर शरीक हुए और एक-दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी का इजहार किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय निर्माण के लिए आज जो रास्ता प्रशस्त हुआ है वह सभी अधिवक्ताओं, व्यापारियों व स्थानीय आवाम की एकजुटता व कड़े संघर्ष का प्रतिफल है। चंदौली के अस्तित्व को बचाने व उसे संवारने के लिए संघर्ष की कड़ी को आगे और मजबूत किया जाएगा। ताकि प्रशासनिक उदासीनता व शिथिलता को हावी होने न दिया जाएगा।

इस दौरान जिला जज ज्योति कुमार त्रिपाठी ने चंदौली के अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि चंदौली दीवानी न्यायालय निर्माण की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। यदि निर्माण में कोई बाधा आती है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। डीएम संजीव सिंह ने भी भरेासा दिया कि दीवानी न्यायालय के निर्माण में आ रही सभी अड़चने दूर हो गयी है। यदि कोई दिक्कत आती है तो उसे अधिवक्ताओं व न्यायिक अफसरों के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के अध्यक्ष अम्बर रावत ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि अधिवक्ता समाज हर समय खुशहाल रहे। आज जश्न का जो माहौल है वह ऊर्जा से परिपूर्ण व सकारात्मक है। ऐसा माहौल चंदौली कचहरी में कायम रहे इसका पूरा प्रयास होगा। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय तक तटस्थ रहे। इनका संघर्ष सराहनीय होने के साथ-साथ प्रेरणास्रोत है। उन्होंने संघर्ष समिति के प्रयासों की जमकर सराहना की। इसके बाद अधिवक्ताओं जश्न मानते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा किया और खुशी जाहिर की। झन्मेजय सिंह ने कहा कि यह जीत वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन व कनिष्ठ अधिवक्ताओं के बेजोड़ समर्थन को समर्पित है। जिस तरह से हर उम्र के अधिवक्ताओं ने चंदौली के अस्तित्व को बचाने के लिए आगे आए और एकता की ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने चंदौली के मीडिया का भी आभार जताया, जिन्होंने इस मुद्दे को अखबार, चैनल व डिजिटल माध्यम से सरकार व उच्च सदन तक पहुंचाने में सहायक की भूमिका अदा की। बताया कि इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, शमशुद्दीन, अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, धनंजय सिंह, उज्ज्वल सिंह, उज्ज्वल स्वरूप श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, रामप्रकाश मौर्या, नीरज सिंह, राजेंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे। संचालन राकेश रत्न तिवारी ने किया।
इनसेट—
अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहींः झन्मेजय सिंह
चंदौली। एसडीएम चकिया प्रेमप्रकाश मीणा के खिलाफ चंदौली के अधिवक्ताओं में सोमवार को जबरदस्त आक्रोश मिला। अधिवक्ताओं ने चकिया के साथियों के समर्थन में आह्वान किया और एसडीएम चकिया को चेतावनी जारी किया कि अधिवक्ताओं के प्रति अपने रवैये व नजरिए को बदलें, अन्यथा उनके खिलाफ चंदौली जिले का एक-एक अधिवक्ता लामबंद हो जाएगा। पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा वादकारी व आमजन के हित में संघर्षरत रहता है। फिर चाहे न्यायालय हो या फिर सरकारी दफ्तर अधिवक्ता कमजोर व मजलूम की आवाज को मजबूती के साथ उठाने का काम करता चला आ रहा है। ऐसे में प्रशासनिक अफसर अपने कार्य एवं व्यवस्था से अधिवक्ताओं का तिरस्कार व प्रतिकार करे तो यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। चकिया में जो भी अधिवक्ताओं की मांगें है उसे पूरा किया जाएगा। साथ ही एसडीएम चकिया अधिवक्ताओं से अपनी गलती की माफी मांगे और अधिवक्ताओं को स्थगित किए गए कामकाज को पूरा करे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो चंदौली के अधिवक्ता चकिया कूच करने को विवश होंगे।
इनसेट—-
न्यायिक कार्य से विरत रहे नौगढ़ के अधिवक्ता
नौगढ़। चकिया एसडीएम के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर चकिया बार एसोसिएशन के द्वारा लगातार कार्य से विरत रहने के समर्थन में नौगढ़ तहसील के अधिवक्ता कार्य से रहे बिरत नौगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र यादव के द्वारा सभी अधिवक्ताओं के बीच एक बैठक आहूत करके यह निर्णय लिए की चकिया उपजिलाधिकारी के द्वारा वाद ना दर्ज करने और वाद कार्यों से दुर्व्यवहार को लेकर सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन तक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में विजय बहादुर सिंह यादव, केएन मौर्य, राजेंद्र सिंह, जिलाजीत सिंह यादव, अखिलेश कुमार, कैलाश मौर्य, बाबूलाल शर्मा, राजू कुमार मौजूद रहे।