34.1 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

आनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने धरना देकर जताया विरोध

- Advertisement -

शहाबगंज/नियामताबाद/सकलडीहा। स्थानीय क़स्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और अन्य लंबित मांगों को पूर्ण करने हेतु अध्यापकों द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें शहाबगंज ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों ने भाग लिया। धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने शिक्षकों के समस्याओं का निस्तारण किए बगैर ऑनलाइन उपस्थिति का तुगलकी फरमान जारी किया है जिसमें अध्यापकों को बिना सरकारी सिम व डाटा दिए और उनके समस्याओं और निजता का ध्यान न रखते हुए ऑनलाइन फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से उपस्थिति देने का आदेश दिया है जिसका सभी शिक्षक विरोध करते हैं।धरना के बाद शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया। इस दौरान केशरी नंदन जायसवाल, विजई प्रसाद, विमला कुमारी, उषा सिंह, चंचल कुमार, अशफाकुर्ररहमान, विकास यादव, अभिनव कुमार सिंह, अजय सिंह, शमद अली आदि अध्यापक मौजूद थे।

नियामताबाद। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभिन्न मांगों के संबंध में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नियमताबाद पर धरना दिया। इस दौरान शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों ने धरना दिया। शिक्षकों ने कैजुअल लीव को बढ़ाने, अर्न लीव को बढ़ाने, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था आदि की मांग की। इस अवसर पर सयुंक्त मोर्चा की संरक्षक डॉ सुनीता तिवारी, विनोद सिंह, संतोष सिंह, महामंत्री वारिस लोचन कपूर, धीरेंद्र कुमार सिंह, हिमांशु तिवारी,राजकुमार जायसवाल,प्रवीण कुशवाहा, राकेश कुशवाहा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में संगठन द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया।

सकलडीहा।  उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आहवाहन पर पूरे प्रदेश में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विशाल धरना किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में बीईओ को मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौपा। इस दौरान शिक्षकों ने मागों को पूरा होने तक आन्दोलन चलाने का चेतावनी दिया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में चंद्रकांत सिंह, विनय दुबे, अरविंद उपाध्याय, रत्नाकर सिंह, अनामिका, आदित्य सिंह, फाफा साहब भारती, कृष्ण मोहन, प्रशांत पांडेय आदि रहे। अध्यक्षता दिनेश गौतम व संचालन शाह आफताब ने किया।

चकिया। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थित देने के आदेश के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर शिक्षकों ने विरोध करते हुए शिक्षक मत संग्रह कराया। मत संग्रह प्रारूप पर विकासखंड के सभी शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति देने हेतु असहमति का हस्ताक्षर कर बीईओ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अजय गुप्ता, बाबूलाल, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, राजेश पटेल, राधेश्याम सोनकर, सुनील पटेल, विनय गुप्ता, लालजी, अजय भारती, अशोक, अमित मौर्य, आशीष सिंह मौजूद रहे।

चहनियां। शुक्रवार को बीआरसी चहनियां मथेला पर प्रदेश नेतृत्व पूर्व माध्यमिक शिक्षक के आह्वान पर सभी शिक्षक संघ,शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 4 बजे बैठक आयोजित कर एक दिवसीय धरना दिया गया । उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम से खंड शिक्षा अधिकारी चहनियां को विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन दिया गया। धरना मे उपस्थित शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे ।जिसमें सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की पूर्व में मांगी गई सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध करेंगे। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह यादव, फैयाज़ अहमद, प्रेमशंकर मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, फकरुद्दीन अली अहमद, राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, रमेश चौरसिया, प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र त्रिपाठी व संचालन आत्मप्रकाश पाण्डेय ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights