पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले, विकास कार्यों की समीक्षा की
Young Writer, चंदौली। सरकार जनता के द्वार अभियान के तहत सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके बाद समीक्षा बैठक समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत के लिए लिए रवाना हो गए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है। गरीब जनता के लिए विकास करना ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। सरकारी अस्पतालों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी काम करने की जरूरत है, वहीं स्वास्थ्य महकमें की बात करते हुए कहा कि हम मरीज को भगवान मानकर सेवा करेंगे। सभी को समुचित उपचार के साथ मिलने के साथ बेहतर माहौल मिल सके। इसके लिए सभी प्रदेश के सभी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है. हमारी सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में भी जांच का दायरा बढ़ाया गया है। जांच का दायरा बढ़ाया गया। पूरी सतर्कता के साथ सरकार काम कर रही है। कहा कि आज यूपी के सभी अस्पतालों पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। वैक्सिनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही छोटे बच्चों को भी वैक्सीन मिलेगी। वहीं प्रदेश भर बिजली संकट पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जल्द सुधार का दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द समस्या खत्म हो जाएगी। सरकार इसके लिए प्रयासरत है। एक दो दिन में बिजली की स्थिति ठीक हो जाएगी। वहीं अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में आए डिप्टी सीएम ने विपक्ष के आरोप पर तीखा प्रहार करते हुए कहा सपा नेताओं को सत्ता जाने की वजह से पेट दर्द है। उन्हें इलाज की आवश्यकता है। सभी अस्पतालों को इस कृतिम दर्द का इलाज किए जाने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक खरवार, अभिमन्यु सिंह, छत्रबलि सिंह, अनिल सिंह संजय सिंह बबलू, अजय सिंह, संतोष खरवार, राणा प्रताप सिंह, मीना देवी आदि उपस्थित रहे।
सिकरी में डिप्टी सीएम ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद
बबुरी। क्षेत्र के सीकरी गांव में शनिवार की शाम उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा योजनाओं का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बच्चों को अन्नप्राशन कराते हुए उपहार दिया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गांव में कई योजनाएं संचालित है। ग्रामीणों के हित के लिए चलाई जा रही योजनाएं धरातल तक पहुंच रही है कि नहीं पहुंच रही हैं। इसके निरीक्षण के लिए आज हम आपके बीच हैं। सिकरी गांव में आगमन के बाद आपने जो आशीर्वाद प्यार दिया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के बीच में जा कर वृद्धा, विधवा पेंशन, आवास तथा राशन वितरण की जानकारी ली। उन्होंने जन चौपाल के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बबुरी में लंबे समय से लंबित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंध में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ववर्ती सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है। मामला एसआईटी जांच के दायरे में है। जल्दी ही निराकरण होने पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करा दी जाएंगी। वार्ता के दौरान क्षेत्र के नहरों तथा मायनरो की साफ-सफाई तथा अतिक्रमण के प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सूचनाएं प्राप्त हुई है संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।