32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

इंडियन बैंक चोरीः लॉकर्स मामले में होगी पुलिस व बैंक अफसरों की मीटिंग

- Advertisement -

चंदौली के 40 लॉकरधारियों के लिए कल की दिन अहम, बैंक व पुलिस की ओर है सबकी आशा भरी नजर

Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक शाखा के 40 लॉकरधारियों के लॉकरों में हुई सेंधमारी मामले में थोड़ी और मोहलत लेकर बैंक प्रबंधन और जिला प्रशासन ने मामले के खुलासे के साथ-साथ अधिकतम मुआवजे के भुगतान का आश्वासन दिया था। आज उसकी समय सीमा खत्म हो जाएगी। साथ ही शुक्रवार को अब इन अधिकारियों को संयुक्त रूप से लॉकरधारियों के साथ बैठक करके उन सवालों के जवाब देने हैं, जो लॉकरधारियों ने सात फरवरी की बैठक में उठाए थे और इनका जवाब दिलवाने का पुलिस प्रशासन ने जिम्मा लिया था। अब पुलिस व बैंक प्रबंधन को संयुक्त रूप से पहल करके यह सुनिश्चित कराना है कि इन लुटे लॉकरधारियों के लुटे हुए सामान के बदले किस तरह से अधिकतम मुआवजे का भुगतान किया जाएगा और कौन कौन से नियम कानूनों में रियायत देकर या नए रास्ते निकालकर जिले में किसी तरह के आंदोलन से बचने की कोशिश की जाएगी।

आपको बता दें कि 7 फरवरी को बैंक अधिकारियों और पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल के साथ लॉकरधारकों की एक मीटिंग पुलिस के हॉल में करवायी गयी थी, जिसमें पुलिस के कई आला अधिकारियों ने शिरकत की थी और दोनों पक्षों की बात सुनकर शुक्रवार तक सबकुछ क्लीयर करने की मोहलत मांगी थी। इस बैठक में इसका फैसला लिया गया था कि लॉकरधारियों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने और बैंक अपनी शाख बचाने के लिए नियमों में ढील देते हुए कई अन्य रास्ते भी खोजेगा। इसके साथ साथ इतने दिनों के भीतर इस मामले का खुलासा करने की भी पुलिस के अफसरों की बात कही थी और 7 फरवरी को खुलासे के नजदीक रहने का दावा किया था। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था और यह कहा था कि पुलिस की कई टीमें इस मामले में लगी हुई हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए लूटे गए सारे सामान को बरामद करने की भरपूर कोशिश की जाएगी और नियमानुसार सारे लोगों का बरामद सामान वापस कराने की कोशिश की जाएगी। पुलिस और बैंक अधिकारियों के आश्वासन पर 8 फरवरी से होने वाली तालाबंदी को बैंक लॉकरधारकों ने स्थगित करते हुए सभी को शुक्रवार तक का समय दिया था और अब शुक्रवार को इस बात का निर्धारण हो जाएगा कि लॉकरधारियों की मदद के लिए लगातार बयानबाजी करने वाले बैंक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी कितना अपने वादे पर खरे उतरते हैं और किस तरह से उनकी मदद के लिए पहल करते हैं। वहीं लॉकरधारकों का एक सुर से कहना है कि पुलिस प्रशासन और विशेष रूप से चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की पहल पर सभी लोगों ने अपना आंदोलन वापस लिया है। वह कानून व्यवस्था और जिले के अधिकारियों पर भरोसा रखते हैं, लेकिन अगर बैंक और पुलिस के अधिकारी अपने वायदे पर खरे नहीं उतरे तो हमारे लिए सारे रास्ते खुले रहेंगे। हम अपने आंदोलन को अपने तरीके से चलाएंगे और चंदौली जिले के इंडियन बैंक में तब तक कोई काम नहीं करने देंगे, जब तक कि मुआवजे के मामले में सारे नियम कानून और मुआवजे की प्रक्रिया को लेकर लॉकरधारी संतुष्ट नहीं हो जाते हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights