Young Writer, चंदौली। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन सकलडीहा तहसील इकाई की बैठक रविवार को रैथा गांव में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, जिलाध्यक्ष दीपक सिंह व सकलडीहा तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल ने फरीदुद्दीन व नवीन राय को संगठन का सदस्य बनाया।
इस दौरान प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश से लगायत अन्य प्रदेशों में मजबूती से पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष कर रहा है।आपका जनपद प्रदेश में मजबूती से खड़ा है। संगठन की सोच है कि पत्रकारों को समाज मे मजबूती प्रदान कराया जाए। संगठन के मजबूती के लिए प्रत्येक सदस्य को अपनी उपस्थिति ईमानदारी पूर्वक निभानी होगी। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की धार को मजबूत करने की जरूरत है। आपकी कलम की ताकत ही आपकी पहचान है। समाज हित के लिए अपनी कलम की धार को चलाने का काम करें। आपका संगठन किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आज जनपद में उपजा पत्रकारो का सबसे मजबूत व बड़ा संगठन है।संगठन में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। पत्रकार को अपनी छवि बनाने के लिए लेखनी को मजबूत करना होगा। संगठन पत्रकारों के हित के लिए सदैव तैयार है। पत्रकारों के हित के लिए संगठन हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल उर्फ सोनू ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता हमेशा आवाम के साथ खड़ी रही है। पत्रकार समाज में व्याप्त कुरीतियों, सत्ता-शासन की कमियों व खामियों को पटल पर लाकर उसमें गुणात्मक सुधार की दिशा में प्रयासशील रहा है और लोकतंत्र की मजबूती के लिए कलमकारों को ऐसे ही दृढ़ता व मजबूती के साथ असहाय व पीड़ित पक्ष के हक में खड़ा रहने की जरूरत है। इस मौके पर रविशंकर पांडेय, शंकर गुप्ता, अजय सिंह राजपूत, नीरज अग्रहरि, मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार, पुनवासी यादव, चंद्रशेखर राय, अनिल गुप्ता, महेंद्र गोडसे आदि रहे।