Young Writer, चंदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग-219 बिहार बॉर्डर स्थित धरौली से लेकर सवैया पाट्टीदारी नेशनल हाईवे-2 तक बनाया जाना है। जिसमें दर्जनों राजस्व ग्रामों की जमीन अधिग्रहण की गई है। इस परियोजना से प्रभावित किसानों को मुआवजे का नोटिस भी मिल चुका है। मुआवजे की नोटिस मिलने के बाद कम मुआवजा मिलने की शिकायत को लेकर धरौली, हलुआ, किल्ला घानापुर, नरहन आदि गांव के सैकडों किसान डीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे।
इस दौरान किसानों ने कहा कि हम सभी को हमारी जमीन के बदले उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है और कम मुआवजा की राशि दिया जा रहा है। जो पूरी तरह से अनुचित है। यह किसानों का उत्पीड़न करने के समान है। कहा कि सरकार हमारी कृषि योग्य उपजाऊ व कीमती जमीन को हाइवे निर्माण के लिए अधिग्रहित करना चाहती है। किसान इस परियोजना में पूरी तरह सहयोग की भूमिका में है, लेकिन प्रशासनिक अमला हम सभी को उचित मुआवजा देने में आनाकानी कर रहा है। किसानों ने कहा कि कि अगर हमें उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो हम जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे। इस मौके पर अमित सिंह चिंटू, जताई यादव, सियाराम यादव, सुरजीत सिंह रिंकू, मनजीत सिंह, नंदलाल आदि किसान मौजूद रहे।